विविध

5 साल में क्षेत्र क्रमांक एक में कहीं भी शराब की नई दुकान नहीं खुलने दी

इंदौर । विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक ही ऐसा क्षेत्र है जहां पर की 5 साल में मैंने शराब की एक भी नई दुकान नहीं खुलने दी । उन्होंने क्षेत्र की जनता से सवाल किया कि आपको सेवा के लिए आपका बेटा चाहिए या हेलीकाप्टर से सभा लेने जाने वाला नेता चाहिए । इस पर जनता ने करतल ध्वनि के साथ अपने बेटे का साथ देने का वचन दिया ।

शुक्ला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड 5 में कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित टेकचंद धर्मशाला, दामोदर नगर एवं वार्ड 3 में श्री तिरोले कुनबी पटेल धर्मशाला नगीन नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । शुक्ला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में मैने 5 साल में एक भी नई कलाली या शराब दुकान नहीं खुलने दी। । जनता ने मेरा काम देखा है। मैं कोरोना काल में भी जनता के बीच रहा। यहां तक की शमशान घाट भी गया। एम वाय अस्पताल खाली था । वहां मरीजों का इलाज नहीं हो रहा था , उसे चालू करवाया था। घर- घर खाना भिजवाया था। बिना चंदा लिए जनता की सेवा में जुटा रहा। जो लोग प्रलोभन दे रहे हैं । जनता उनके प्रलोभन में आने वाली नहीं है। वह बेटे को ही चुनेगी, हेलीकॉप्टर वाले नेता को नहीं।

इस सम्मेलन को शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, दीपू यादव, रफीक खान, पूर्व पार्षद मुबारिक मंसूरी, रमीज खान, योगेंद्र मौर्य, प्रमोद द्विवेदी, सुनील गोधा, राकेश वर्मा, सुधीर सोलंकी, शांतिलाल सोलंकी, वार्ड अध्यक्ष मुकेश गोयल, पुष्कर पंवार, प्रमोद जोशी, महेश शर्मा, मुन्ना ठाकुर, दिलीप त्रिवेदी,राजेश मेवाड़ा, अंजलि संजय शुक्ला, अफसाना खान, गायत्री बैरागी, सुनीता सक्सेना, ललिता सालवी , शिव गुप्ता, प्रमोद द्विवेदी, सुधीर भारती, सुंदरलाल पटवा, मनजीत टूटेजा, राधा पाटीदार, महेश शर्मा, सुनील गोधा, वार्ड अध्यक्ष धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, गंभीर सुराणा, पवन पांचाल, गुड्डू दढावड़े, राजेश मेवाड़ा, मानसिंह, दीपेश पाटीदार, भोला, भुवन विश्वकर्मा, राजेश तिवारी, आजम,इरफान, वाहिद सलीम, पंकज पटवा, हनी गंगराड़े, सचिन अग्रवाल, जीवन जायसवाल, सहदेव मालवीय, छाया वर्मा, सुभद्रा चौधरी, कार्तिक वर्मा, सागर सैनी ने भी संबोधित किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!