मालवा मील अग्रवाल पंचायत के अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों की रंगारंग शुरुआत

इंदौर, । मालवा मील अग्रवाल पंचायत द्वारा पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों का रंगारंग शुभारंभ पंचायत भवन पर समाजसेवी बालकिशन अग्रवाल (बल्लू काका) के आतिथ्य एवं गणेश गोयल के विशेष आतिथ्य में चित्र पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। शुभारंभ के बाद स्वस्थ शिशु स्पर्धा, बच्चों के लिए खेलकूद, चित्रकला एवं अन्य स्पर्धाओं का आयोजन भी हुआ।
प्रारंभ में पंचायत के अध्यक्ष गोविंद गर्ग, नरेश मित्तल, महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल, सचिव श्रीमती अनिता गोयल, यंग क्लब का अध्यक्ष विकास अग्रवाल एवं सचिव सुयश अग्रवाल और निमिष मंगल ने अतिथियों का स्वागत किया। पंचायत के उपाध्यक्ष गोविंद गोयल, सहमंत्री सुशील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने विशेष अतिथि गणेश गोयल का स्वागत किया। उत्सव संयोजक अमित मंगल, अमन अग्रवाल ने बच्चों के लिए विभिन्न स्पर्धाओं का सार्थक आयोजन किया। स्वागत उदबोधन अध्यक्ष गोविंद गर्ग ने दिया। संचालन किया नरेश मित्तल ने। संस्था की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी अजय गोयल, कल्याण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सतीश मंगल, अरविंद गोयल आदि ने दी। अंत में विकास अग्रवाल विक्की ने आभार माना। इसके पूर्व सुबह सभी समाजबंधुओं ने पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर अनाज मंडी स्कीम 91 से प्रभातफेरी निकाली । मार्ग में अनेक स्थानों पर समाजबंधुओं ने प्रभातफेरी का स्वागत
किया।