मुख्यमंत्री का चेहरा मध्यप्रदेश का ही होगा, बाहर से नही आएगा

इंदौर। चुनाव आयोग द्वारा मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा की ओर से कौन मुख्यमंत्री होगा के सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा मध्यप्रदेश का ही होगा, बाहर से नही आएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल को बहुत अच्छा बताते हुए उनके कार्यकाल की तारीफ की। कैलाश जी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने तारीखों का ऐलान कर दिया। अब आयोग से उम्मीद है कि वह निष्पक्ष चुनाव करवाए। उन्होंने पांचो राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही मप्र में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा भी किया। मध्यप्रदेश में भाजपा प्रत्यशियो की चौथी सूची जारी हो गई है, लेकिन कांग्रेस अब भी असमंजस में है। भाजपा की दूसरी लिस्ट में जो बड़े नाम आए थे उनकी वजह से कांग्रेस अब तक बेहोश है। पार्टी आलाकमान ने मध्यप्रदेश में जिस तरह से प्रत्याशियों के चयन किया है, उससे दो तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी। भाजपा के मुख्यमंत्री प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री का चेहरा होगा और आपको गारंटी देता हूं कि मुख्यमंत्री यही का होगा कोई बाहर का व्यक्ति नहीं होगा। राहुल गांधी द्वारा मध्यप्रदेश पर दिए गए बयानों पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी के मध्यप्रदेश आने से कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि उनके आने से उल्टा बीजेपी को ही हमेशा फायदा हुआ है। कांग्रेस पार्टी जो रामचरित्र मानस को उपन्यास मानती है, जो लोग राम को काल्पनिक कहते हैं, जो लोग राम को नहीं मानते उनके लिए 17 नवंबर को होने वाले चुनाव खतरा है। उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर के साथ-साथ मालवा निमाड़ की जिम्मेदारी भी उनके पास है। सुबह से शाम तक वह इन जिलों के दौरे पर होंगे और फिर वापस इंदौर लौटकर अपने क्षेत्र पर फोकस करेंगे। लेकिन उनके क्षेत्र में कार्यकर्ता ही उनके चुनाव को अधिकतर संभालेंगे। अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के तमाम आरोपों को बचकाना हरकतें बताया है।