कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगीं – विमल शाह
कांग्रेस का साथ देने के लिए क्षेत्र क्रमांक 4 भी तैयार- राजा मांधवानी
कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगीं – विमल शाह
इंदौर । गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं इंदौर के विधानसभा के चुनाव के प्रभारी विमल शाह ने कहा है कि अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास से कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के टिकट के प्रबल दावेदार राजा मांधवानी ने कहा कि इस बार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 भी कांग्रेस का साथ देने के लिए उत्साहित है ।
उन्होने यह बात कांग्रेस के बीएलए, ब्लाक, मंडलम् एवं सेक्टर प्रभारियों की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजे गए केन्द्रीय लोकसभा प्रभारी विमल शाह के मुख्य आतिथ्य एवं विधानसभा चार के कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार पी. एल. राजा मांधवानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यक्त किए । इसमें शहर कांग्रेस सह प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्डा, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्री एवं पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन विशिष्ठ अतिथी के रुप में मौजूद थे ।
इस अवसर पर विमल शाह ने कहा कि राजनैतिक दलों की जान कार्यकर्ता होते है । कार्यकर्ता अगर अपने मन में ठान लें कि हमें समर्पण भावना और लगनशीलता के साथ पार्टी की मजबूती के लिए काम करना है, तो वह राजनैतिक दल कभी असफल नहीं होता है । आगामी चुनाव में हमें स्वयं को उम्मीद्वार मानकर काम करना है ।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा ने कहा कि हमें आज से ही चुनावी समर में उतर जाना जाना चाहिए । उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव निष्पक्षता के साथ होने चाहिए । अगर किसी भी अधिकारी ने सत्तारुढ़ पार्टी के दबाव मे आकर काम किया, तो प्रदेश में कमलनाथजी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद उसे बक्शा नहीं जाएगा ।
इस मौके पर शहर कांग्रेस प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्री, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय वर्मा, सुरेश मिण्डा ने भी अपने विचार रखे । बैठक में स्वागत भाषण बैठक के आयोजक पी. एल. राजा मांधवानी ने दिया । संचालन मंडलम् अध्यक्ष विकाश जोशी ने एवं आभार प्रकाश महावर कोली ने माना । इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रीतम माटा, गुरजोतसिंह गिल, संदीप मांधवानी, पार्षद अयाज खान, मुकेश झांझोट, दिलीप कूदल, अभिषेक करोसिया, सचिन चौहान, देवेन्द्रसिंह यादव, सुरेन्द्र जैन, अर्चना राठौर, आशीष लाहोटी, रिक्षित माटा, कमल सदवाने, बद्री शर्मा, रुबल चड्डा, लखन परसवानी, मनीष रिझवानी, प्रवीण पाटनी, निलेश भूतड़ा, मधुसुदन भलिका, राहूल शर्मा, अनिल फतेहचंदानी, संदीप खत्री, सुनील पाल, प्रकाश पटेल, मजहर हुसैन सेठजीवाला, इरफान खान, ठाकुर धर्मेंद्रसिंह, अनिल टांक, इकबाल चप्पू, शकील अत्ता, मितेश रावल, काले खां, सन्नी राजपाल, तपन चतविजय बौरासी, दिलीप ठक्कर, मोहन चौहान, कपिल प्रजापत, यशपाल गेहलोद, हिमांशु यादव, सुनील सोलंकी, रुबल चड्डा, जीतू सिंदेल, गणपत यादव, गणेश वर्मा, आलोक वर्मा, विवेक शालू वर्मा, सुरेश गाबा, सन्नी तलरेजा, जतिन थौरात, सलीम शेख, रफीक अल्वी, नौशाद अहमद, विशाल हिरानी, बंधन शुक्ला, हाजी वहाब, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।