बड़वाह विधानसभा के सनावद मे नपाध्यक्ष ने विकास कार्यों का भूमि पूजन किया

बडवाह से विशाल कुमरावत। नगरवासियों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। नपा परिषद नगर के संपूर्ण अधोसंरचनागत विकास के लिए संकल्पबद्ध है…ये बातें बड़वाह विधानसभा के सनावद मे नपाध्यक्ष सुनीता इंदर बिर्ला ने बुधवार को वार्ड क्रमांक 17 में लगभग 11 लाख रु की लागत से सड़क एवं नाली निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन के दौरान कहीं। नपाध्यक्ष,वार्ड पार्षद दुर्गा सुनील माली एवं जनप्रतिनिधियों ने वार्ड क्रमांक 17 की भैरव कॉलोनी में दो लाख बहत्तर हजार रु की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क एवं चूड़ी मोहल्ले में तीन लाख पैंसठ हजार रु की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क तथा तीन लाख साठ हजार रु की लागत से नाली निर्माण का भूमिपूजन किया। नपाध्यक्ष ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में प्राथमिकताओं के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
वीडियो देखे
नगर के विकास की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी। नगरपालिका परिषद सनावद नगर को सर्वसुविधा संपन्न बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वार्ड पार्षद दुर्गा सुनील माली ने कहा कि सड़क और नाली निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। माली ने कहा कि निर्माण कार्यों पर निगरानी हेतु वार्डवासियों की समिति गठित की जाएगी।निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान नपा नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र उपाध्याय,जनपद सदस्य जीतू सोलंकी,पूर्व संगठन मंत्री दिनेश शर्मा,पार्षद अनिल बारे,पवन इंगला,पवन अरझरे,शेरान शेख,श्रीराम पटेल,पंकज मालाकार,अमजद पटेल,वार्ड वासी ओंकारलाल मेवाड़े,पवन योगी,राजू पाल,दिनेश कछावे सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।
वीडियो देखे