शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागदा के एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली

नागदा । गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर य बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागदा के एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा एवं 21 म.प्र.बी.एन.एन.सी.सी. रतलाम के कर्नल हर्ष सेठी के निर्देशन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोष ओ .पी. गहलोत के मार्गदर्शन, एवं एन.सी.सी अधिकारी डॉ. रीता माहेश्वरी के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता रैली, स्वच्छता शपथ एवं स्टेच्यू सफाई, स्वच्छता चित्रकला प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य जन-जन को स्वच्छता के लिए जागरूक करना एवं कैडेट्स में स्वच्छता के प्रति सजगता लाना था। रैली को हरी झंडी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी. एस. जाट एवं प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रीता गुप्ता द्वारा दी गई। इस अवसर पर समस्त शाला परिवार प्रतिभा बोराल, सरस्वती शुक्ला, अनीता प्रजापत, अंकित शर्मा, हिरेंद्र कुशवाहा, राम जाट, मनीषा मोदी, मधु वर्मा, विनोद कुंवर शेखावत, रेखा फरक्या, विकास मकवाना, प्रगति राव, सीनियर कैडेट्स दक्ष परमार, नमन, कृष्ण मोहन पांडे, शुभम, सूरज पांचाल एवं समस्त एन.सी.सी कैडेटस की सहभागिता सराहनीय रही।