बड़वाह। चोरल नदी में 15 वर्षीय बालक की डूबने से हुई मौत…दोस्तों के साथ इंदौर से गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए आया था बालक…
कपिल वर्मा बड़वाह। रविवार दोपहर में एक नाबालिग बालक की चोरल नदी में डूबने से मौत हो गई। 15 वर्षीय बालक इंदौर निवासी अंशराज पिता उमेश सेंगर हैं। जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को मिली तो तुरंत थाना प्रभारी रामेश्वर सिंह ठाकुर एवं एएसआई लक्ष्मीनारायण बड़ोदिया मौके पर पहुंच गए। पुलिस की जानकारी अनुसार यह बालक अपने दोस्तों एक साथ लोडिंग वाहन से बड़वाह गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए आया था। इसके साथ करीब 20 से 25 लोग ओर थे। इसका एक दोस्त जिसका नाम ध्रुव पवार पानी में डूब रहा था। जिसको बचाने के लिए मृतक अंशराज भी उसके पास चले गया लेकिन साथ वालो ने ध्रुव को तो बेल्ट की मदद से बाहर निकाल लिया परंतु अंशराज को नहीं बचा पाए। जिसकी उसके पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जिसको गोताखोरों की मदद से पानी के बहार निकाला गया। इसकी जानकारी जैसे ही माता पिता को लगी तो वह तुरंत इंदौर से बड़वाह के रवाना हो हो गए।