बड़वानी में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत केबिनेट मंत्री ने किया श्रमदान
बड़वानी से पीयूष पंडित।
शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बड़वानी द्वारा नगर के वार्डो में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत नगर पालिका परिषद के सफाई अमले के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्यजनों के साथ-साथ वार्डवासियों ने गली मोहल्लों में नाले, नालियों एवं खाली प्लाटों की सफाई एवं अन्य स्वच्छता गतिविधियों में श्रमदान किया गया।
जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद बड़वानी के द्वारा नगर के प्रमुख स्थल नया बस स्टेण्ड पर प्रातः 10 बजे से जीरो वेस्ट इवेंट पर आधारित स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, भावनगर की सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भा.ज.पा. डॉ. भारती सिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर श्री जगदीश गोमे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी, जिला महामंत्री श्री विक्रम चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान, जिला अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण, सुश्री प्रीति गुलवानिया, स्वच्छता ब्राण्ड ऐंबैसेडर न.पा. बड़वानी, मधुबन नर्सिंग कॉलेज और कैरियर सेल के विद्यार्थीगण निकाय के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्वच्छता सफाई मित्र, न.पा. बडवानी की स्वच्छता सहयोगी संस्था डिवाइन टीम तथा बड़ी संख्या गणमान्यजन उपस्थित रहे। श्रमदान अभियान के दौरान एकत्रित कचरे को निकाय के प्रोसेसिंग प्लांट पर तत्काल प्रोसेसिंग (कम्पोस्ट खाद ब्लाक पेवर तथा साइंटिफिक लेण्डफील) हेतु भेजा गया।
इस अवसर पर श्रमदान के उपरांत प्रदेश के केबिनेट मंत्री और अन्य अतिथिगणों और उपस्थित जनों को प्रभारी कलेक्टर श्री जगदीश गोमे द्वारा स्वच्छता तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलायी गयी।
श्रमदान कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए नगर पालिका परिषद बड़वानी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कुशल सिंह डोडवे ने समस्त उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया गया। इस श्रमदान अभियान में लगभग 300 प्रतिभागियों की भागीदारी रही।