बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; केबिनेट मंत्री ने किया विकासखण्ड पाटी के ग्रामों में विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

बड़वानी से पीयूष पंडित। प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने शनिवार को जिले के दूरस्थ विकासखण्ड पाटी के ग्रामों में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोाकपर्ण किया। इस दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्यरत है। अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर को उंचा उठाया जा रहा है। अतः ग्रामीणजन पात्रतानुसार शासकीय योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से ले।


इस दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने ग्राम देरवालिया में पीएमजीएसवाय योजनान्तर्गत बनने वाले पुलिया का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल पाईपलाईन, बाउण्ड्रीवाल, चौपाल निर्माण, रपटा निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम वलन में 49.14 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण, ग्राम भैंसारी में नवीन आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन, ग्राम रोसमाल में नवीन आंगनवाड़ी भवन, उचित मूल्य दुकान का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता चौहान, श्री बरमा सोलंकी एवं भाजपा महामंत्री श्री विक्रम चौहान, मण्डल अध्यक्ष श्री श्रीकांत त्रिपाठी, जनपद उपाध्यक्ष श्री रणजीत वास्कले, जनपद सदस्य श्री गुलाबसिंह, श्री मनोज डांगी, श्री शब्बीर मिर्जा, सुरला सोलंकी, सरपंच कैलाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!