खरगोन-बडवानी; भगवानपुरा से सांसद पटेल को टिकट मिलने की फर्जी लिस्ट वायरल

खरगोन-बडवानी। सोशल मीडिया पर भाजपा द्वारा जारी विधायक उम्मीदवारों की एक सूची वायरल हो रही है। जिसमे खरगोन जिले की भगवानपुरा सीट से सांसद गजेंद्र सिंह पटेल को टिकट देना बताया जा रहा है। जब सत्याग्रह लाइव ने मामले में सांसद पटेल से चर्चा की तो सांसद ने इसे फर्जी व फेक लिस्ट बताते हुए गलत बताया। वायरल सूची में चार भाजपा नेताओं को अलग-अलग स्थान से उम्मीदवार बताया गया है। वायरल सूची के अनुसार खरगोन जिले की भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 186 से सांसद गजेन्द्र पटेल को भाजपा का उम्मीदवार बताया जा रहा है। वहीं इस सूची में महू 209 से डॉ. निशांत खरे, धार 201 से उषा ठाकुर व मनावर 199 से शिवराम गोपाल कन्नौज को उम्मीदवार बताया गया है। जबकि सोशल मीडिया पर वायरल इस सूची को सांसद गजेंद्र पटेल और खरगोन भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने फर्जी होने की पुष्टि की है।
