खरगोन ब्रेकिंग, सीएम की सभा में जा रही बस ने रौंदा, मौत, दूसरी बस घाट से नीचे उतरी

भीकनगांव से दिनेश गीते की रिपोर्ट।
खरगोन जिले में सीएम की सभा में जा रही यात्री बसो से दो हादसे हो गए। तेज रफ्तार बस के कहर से जहां एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं ब्रेक पफेल होने से एक बस घाट से नीचे उतर गई। बता दे पहली घटना ग्राम साईखेडी की है। जहां मुख्यमंत्री की खरगोन सभा में ग्रामीणों को ले जा रही बस ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा। जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे है। छूसरी घटना झिरनिया क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में खरगोन जा रही बस घाट से नीचे उतर गई। हेलापाडवा झुमकी घाट की घटना है, हादसे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

खरगोन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में जा रही थी बस। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। पलोना गांव से खरगोन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रही थी। बस के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा। बस ड्राईवर की सूझबूझ से बची लोगों की जान।
