बड़वाह में अंतचतुर्दशी पर निकली झिलमिलाती झांकियां, अखाडे भी निकले

बड़वाह से कपिल वर्मा। शहर में दस दिवसीय गणेश उत्सव की धूम का आखरी दिवस गुरुवार को अंतचतुर्दशी पर नगर में निकले 4 झाकियों के करवा के साथ समापन हुआ है। सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष रोहित चौरसिया ने बताया की नगर के नागेश्वर मंदिर स्थित गायत्री शक्ति पीठ में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा अपने 74 वे वर्ष में हर्षाेल्लास के साथ गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है। जहा दस दिवसीय महाआरती का आयोजन किया गया।
जिसके समापन अवसर अंतचतुर्दशी पर अखाड़े, डंडा पार्टियों के साथ 4 सुंदर नयनाभिराम झालियो का रात्रि 9 बजे से नागेश्वर मंदिर परिसर से समिति अध्यक्ष रोहित चौरसिया, नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,विजय महाजन, अनिल राय,विजय सोनी, सुनील चौधरी, अनिल कानूनगो, मुरली जायसवाल, रूप सिंह रावत,बद्री पटेल, जिम्मी तोमर,आदि द्वारा झाकी वाहनों का पूजन अर्चन के पश्चात चल समारोह की शुरुआत की गई।

नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया की झाकियों मे प्रमुख रूप से महाकाल लोक की झाकी,गंगा जी के अवतरण की झाकी, हनुमान जी के विराट स्वरूप की झाकी के साथ विघ्नहर्ता श्री गणेश की प्रतिमा की झाकियां शामिल रही।
नागेश्वर मंदिर परिसर से प्रारंभ हुआ चल समारोह नगर के प्रमुख मार्ग एमजी रोड से धूमधाम पूर्वक निकलकर देर रात करीब 3 बजे जय स्तंभ पर समाप्त हुआ। देर रात तक झाकियों को देखने के लिए नगर व आस पास के लोगो की भीड़ उमड़ती रही। चल समारोह के पूर्व समिति द्वारा तीन पीढ़ियों से गणेश उत्सव के दौरान पूजन कर रहे पंडित श्री नर्मदा शंकर पाठक,पंडित राम पाठक सहित पूर्व अध्यक्षों व आयोजन में सहयोग देने वाले लोगो का मोतियों को माला पहनाकर शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया।

इस दौरान सभी उपस्थित जनों द्वारा नपाध्यक्ष राकेश का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेकर आगामी वर्ष के लिए रोहित चौरसिया को पुनःसमिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर भरतलाल चौरसिया, दीपक पाटीदार, दीपक सिंह ठाकुर, रोमेश विजयवर्गीय, पवन सिंघल,धर्मेंद्र अंबिया, सहित भारी संख्या में मौजूद रहे।
