अंतरराज्जीय अवैध शस्त्र निर्माण की फेक्ट्री का पर्दाफाश, 149 नग देशी 12 बोर के कट्टे, 2 देशी पिस्टल जब्त, 03 अंतरराज्यीय बदमाशो को पकड़ने में सफलता
धार-कुक्षी से सत्येंद्र मिश्रा की रिपोर्ट।
धार पुलिस द्वारा द्वारा थाना गंधवानी क्षेत्र से एक बहुत बडे अंतरराज्जीय अवैध शस्त्र निर्माण की फेक्ट्री का पर्दाफाश किया गया गया है। वहीं शस्त्र निर्माण करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया। थाना कुक्षी पुलिस और थाना मनावर एवं सायबर सेल धार पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध आर्म्स निर्माता व सप्लायर करने वाले थाना गंधवानी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बारिया के रहने वाले 03 कुख्यात अंतरराज्यीय सिकलीगर बदमाशो को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि कुख्यात बदमाश ईश्वर पिता प्रधानसिंह सिकलीगर निवासी बारिया थाना गंधवानी व उसके 02 अन्य साथी आरोपी तखदीरसिंह पिता प्रीतमसिंह सिकलीकर व जतनसिंह पिता भीमसिंह सिकलीगर को अवैध हथियार ले जाते गिरफ्तार किया है। आरोपियो के कब्जे से अब तक कुल 149 नग देशी 12 बोर के कट्टे, 2 देशी पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस व 01 पल्सर मोटर सायकल व अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री में उपयोग किए जाने वाले उपकरण कुल मश्रुका कीमती 31 लाख 56 हजार रुपये का जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ईश्वर सिंह बरनाला पर मध्यप्रदेश सहित अन्य 05 राज्यों में कुल 35 गंभीर अपराध है। आरोपी ईश्वर सिंह बरनाला मध्यप्रदेश राज्य के 10 अपराधों में से 05 अपराधों में फरार है, जिसमें थाना नौगांव के अपराध में आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार के ईनाम की घोषणा की गई है। पुलिस ने बताया तीनो आरोपियो की निशादेही पर उनके द्वारा बताए गए स्थान थाना गंधवानी के ग्राम बारिया के जंगल से अवैध हथियार की सघन तलाशी की गई। जहा संयुक्त टीम को कुल 102 नग देशी कट्टे 12 बोर के व हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए गए। कार्यवाही में एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता, एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर, थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, थाना प्रभारी गंधवानी कैलाश बारिया, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा सहित टीम का योगदान रहा। कुक्षी से सत्येंद्र मिश्रा की रिपोर्ट।