बड़वाह। डाॅक्टर दंपत्ति के घर दिन दहाड़े चोरी…चोरों ने नगदी एवं आभूषणों पर किए हाथ साफ…
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230927_19170070-780x470.jpg)
कपिल वर्मा बड़वाह। सुराणा नगर में अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े एक घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। डाॅक्टर परिवार को घटना की जानकारी तब लगी जब वे चार बजे क्लीनिक से अपने घर आए। घर मालिक डाॅ. अनुज अग्रवाल ने बताया कि हर दिन की तरह वे पत्नी डाॅ अपेक्षा अग्रवाल के साथ सुबह श्रीकंवर काॅलोनी स्थित अपने क्लीनिक के लिए गए थे। दोपहर में चार बजे उनकी पत्नी जब घर आई तो उन्होंने देखा कि घर में उजाला जैसा दिख रहा हैं, जिसे देखकर उन्हें अंदाजा हो गया कि घर में कुछ गड़बड़ हैं। जब घर के आखिरी में बने बैडरुम में जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी, वहीं घर का पुरा सामान तितर-बितर पड़ा था। डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि बदमाश घर के ऊपर पहली मंजिल के दरवाजे के पास दिवार को तोड़कर गेट खोल लिया, जिसके बाद वे चढ़ाव से उतरकर घर में प्रवेश कर गए। जहां से उन्होंने तकरीबन चालीस हजार से ज्यादा की नकदी राशि एवं कुछ छोटे आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई हैं। सुराणा नगर में जिस डाॅक्टर दंपत्ति के घर चोरी हुई हैं, उन्हीं के घर के पड़ोस में भी ठीक एक माह पहले ही सेवानिवृत्त प्राचार्य के यहां लाखों रुपए की चोरी हुई थी।