ब्रेकिंग न्यूज़भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरेराजनीति
मप्र; भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, सीधी में टिकट नहीं मिलने से नाराज वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/09/310483788_535465725246181_6649453866817232343_n-780x470.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री और कई सांसदों समेत कुल 39 लोगों के नाम शामिल हैं। लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा में कई नेताओं ने बगावती तेवर भी दिखाना शुरू कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा ने सीधी में सांसद रीती पाठक को अपना उम्मीदवार बना दिया है इसके बाद राजेश मिश्रा ने ट्वीट किया और कहा कि हम जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पार्टी में कोई आवश्यकता नहीं है इसलिए मैं पार्टी पर अब बोझ बनना नहीं चाहता हूं।
![](https://satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/09/SIDHI-MISHRA.jpg)