बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी में स्ट्रॉग रूम एवं सामग्री वितरण स्थल का किया निरीक्षण
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/09/08-2-780x470.jpg)
बड़वानी से पीयूष पंडित। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने सोमवार की शाम को आगामी समय में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के मददेनजर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बड़वानी में बने स्ट्रांग रूम एवं उक्त परिसर में ही की जाने वाली सामग्री वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया । इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर स्ट्रॉग रूम एवं सामग्री वितरण स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश को आवश्यक निर्देश दिये ।
![](https://satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/09/07-2-1024x768.jpg)
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले की चारो विधानसभाओं के बनाये गये स्ट्रांग रूम में आयोग के निर्देशानुसार सम्पूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित की जाये । साथ ही मतगणना कक्षो में भी आयोग के निर्देशानुसार ही कार्यवाही की जाये ।