बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी कलेक्टर ने सपरिवार की केन्द्रीय जेल बड़वानी में श्री गणेश जी की आरती, केन्द्रीय जेल बड़वानी में हुआ भजन संध्या का आयोजन, भजनों की प्रस्तुति पर जमकर थिरके बंदी

बड़वानी से पीयूष पंडित।
केन्द्रीय जेल बड़वानी में रविवार की शाम को जेल प्रशासन द्वारा भजन संध्या का आयोजन गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान किया गया। इस दौरान एनजीएम ग्रुप बड़वानी के कलाकारो द्वारा भजनो की विशेष प्रस्तुति दी गई। कलाकारो द्वारा गाये गये भजनो को दौरान केन्द्रीय जेल बड़वानी के महिला-पुरूष बन्दियों ने भक्तिभाव के साथ भजनों को सुना व भजनो की प्रस्तुति पर जमकर थिरके भी।
कलेक्टर ने की सपरिवार गणेश जी की आरती
केन्द्रीय जेल बड़वानी में आयोजित भजन संध्या के कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग भी सपत्नि पहुंचे। इस दौरान उन्होने केन्द्रीय जेल में विराजित श्री गणेश जी का पूजन वंदन कर, उनकी आरती भी की । आरती के दौरान बंदियों ने भी सामूहिक रूप से गणेश जी की आरती का गायन व प्रार्थना भी की ।
कलेक्टर ने दिये बंदियो के बच्चो को उपहार
श्री गणेश चर्तुथी पर्व के दौरान आयोजित भजन संध्या के दौरान केेंन्द्रीय जेल बड़वानी पहुंचे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने अपनी पत्नि के साथ महिला बंदियो के बच्चो को उपहार भी भेंट किये। उपहार पाकर बच्चो व महिला बंदियो के चेहरे पर खुशी आ गई।
जेल में बने उत्पादो की प्रदर्शनी की, कि कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने की प्रशंसा
केंन्द्रीय जेल बड़वानी में बंदियो के द्वारा लकड़ी के उत्पाद, सूती कपड़ा, कुर्ते तथा जनजातीय संस्कृति के तहत चोमल, तोरण, कढ़ाई किये हुए कुर्ते एवं जैकेट बनाये जाते है। बंदियो द्वारा बनाये गये उत्पादो की लगी हुई प्रदर्शनी को देखकर कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग व कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने प्रशंसा की। इस दौरान जेल अधीक्षक श्री एसबी शरण ने बताया कि बंदिया द्वारा बनाये गये उत्पादो को विक्रय करने हेतु जेल परिसर में दुकान का संचालन किया जाता है। जहां पर शहरवासी आकर सामान खरीद सकते है। उन्होने बताया कि जनजातीय संस्कृति के तहत बनाये गये उत्पादो के लिए उन्हे अन्य जिलो व अन्य प्रदेशो से भी आर्डर आते है।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गहलोद, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति विशाखा देशमुख, जेल अधीक्षक श्री एसबी शरण, उप जेल अधीक्षक श्री विनय काबरा, डॉ.अवधेश र्स्वणकार डॉ. चंदन र्स्वणकार, डॉ. प्रकाश बरफा, डॉ. अविनाश सहित महिला -पुरूष उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!