बड़वानी; नईदिल्ली में आयोजित आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के शुभारंभ में विकासखंड पाटी के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी होंगे शामिल
बड़वानी से पीयूष पंडित। प्रधानमंत्री 30 सितम्बर को नई दिल्ली स्थित भारत के सबसे बड़े सभागार नवनिर्मित भारत मण्डपम में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम का शुभारंभ संकल्प सप्ताह के रूप में करने जा रहें हैं। उल्लेखनीय है कि बड़वानी जिले का पाटी विकासखंड भी भारत शासन नीति आयोग के आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम में शामिल हैं। इस आयोजन में आकांक्षी विकासखण्ड की विकास रणनीति पर प्रधानमंत्री जी से बड़वानी जिले का दल भी मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे और उसी दिन संकल्प सप्ताह का भी आगाज़ करेंगें। जिसके अंतर्गत 3 से 9 अक्टूबर तक देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगें ।
बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड से जनपद पंचायत पाटी अध्यक्ष श्री थानसिंह सस्ते, श्री मनोज निगम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटी, श्री चमारिया भुगवाड़े-सरपंच ग्राम पंचायत पखाल्या, श्री भादा जमरे सरपंच ग्राम पंचायत गुड़ी, श्री दयाराम सोलंकी सरपंच ग्राम पंचायत सेमली, श्री मिश्रीलाल ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत चौकी और श्री कैलाश वास्कले सरपंच ग्राम पंचायत जुनाझिरा शामिल होंगें।