बड़वानीमुख्य खबरे

नागलवाडी; हमको एक होकर बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकना है और कांग्रेस की सरकार बनाना है- बच्चन

नागलवाडी से मुकेश अंबे।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व गृह मंत्री एवम वर्तमान विधायक बाला बच्चन ने नागलवाड़ी एवं ओझर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए नए लोगों को जोड़ने पर जोर दिया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विरेंद्र दरबार ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। आने वाले समय में जनता भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। पूर्व गृह मंत्री एवं वर्तमान विधायक बाला बच्चन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब हमको एक होकर बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकना है और कांग्रेस की सरकार बनाना है। उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सरकार जनता के साथ जो दिखावा कर रही है उसे जनता अच्छी तरफ से जान चुकी है। इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 200 से अधिक सीट होगी और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बच्चन ने कहा कि गांव में हर बूथ मजबूत हो इसके लिए अब हमे मिलकर काम करना होगा और बीजेपी को अब घर का रास्ता दिखाना होगा । वहीं कांग्रेस के जिला महामंत्री मुकेश गोयल ने कहा कि 2023 का चुनाव कमलनाथजी के नेतृत्व में मजबूती से लड़ा जाएगा। इसलिए कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम किया जा रहा है। सीएम की लाडली बहना योजना को उन्होंने छलावा बताया ।

कांग्रेस युवा नेता ब्रजेश डावर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मामाजी ने जनता को 18 साल से कुछ नही दिया। अब चुनाव के समय घोषणाएं कर रहे है। सीएम ने पिछले 10 साल में प्रदेश को कर्ज में डूबा दिया है। अब वह और कर्ज लेकर जनता को लुभाने का काम कर रहे है। नागलवाड़ी के युवा कांग्रेस किसान नेता महेश गहलोत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करती है। बैठक में जिला सचिव प्रकाश कलमे, राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष सचिन जोशी, मंडल अध्यक्ष सुरेश कलमे, प्रकाश बरफा, सरपंच बड़ी बदी बाई सुभाष, सेवक राम यादव, नरेंद्र बरफा, संजय गोयल, बद्री कुशवाह, राजू मालवी के साथ कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!