गीता भवन में धूमधाम से मना राधारानी का जन्मोत्सव, दिनभर हुए कार्यक्रम
इदौर, । गीता भवन परआज दिन दिनभरराधाष्टमी के उपलक्ष्य में भजन, संकीर्तन, आरती एवं पालकी यात्रा सहित विभिन्न अनुष्ठान होते रहे। गीता भवन स्थित राधा रानी भक्त मंडल की ओर से दोपहर में भगवान कृष्ण को राधा के रूप में साड़ी पहनाकर महिला के रूप में श्रृंगारित कर आरती की गई।
दोपहर में गीता भवन से राधारानी की पालकी निकाली गई, जो मनोरमागंज, सेवा सरदार नगर, कैलाश पार्क एवं आसपास के क्षेत्रों में करीब चार घंटे तक घूमी। जगह-जगह पालकी का पूजन हुआ। पालकी के साथ चल रहे युवा एवं महिलाओं ने नाचते-गाते हुए राधा रानी का जन्मदिन मनाया। पुनः गीता भवन आने पर नैमिषारण्य से आए स्वामी पुरुषोत्तमानंद सरस्वती के सानिध्य में ट्रस्ट मंडल की ओर से राम ऐरन, रामविलास राठी, दिनेश मित्तल, मनोहर बाहेती, प्रेमचंद गोयल, हरीश जाजू आदि ने राधारानी की आरती उतारी। संध्या को अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप की ओर से अध्यक्ष राधा राजेन्द्र अग्रवाल और उनकी सहेलियों ने भी राधारानी के जन्मोत्सव पर भजन संकीर्तन का आयोजन किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु देर शाम तक मौजूद रहे।