खरगोनमालवा-निमाड़मुख्य खबरे

भीकनगांव पुलिस को सफलता, कपास की फसल के बीच गांजा खेती पकडी, 118 गांजे के पौधे जब्त, आरोप फरार

भीकनगांव से दिनेश गीते।
थाना अंतर्गत ग्राम अंजनगाव के डवाला आदिवासी फालिया में खेत मे गांजे की खेती करनेवाले माफिया पर बड़ी कार्यवाही कर आरोपी गोरेलाल के खेत से गांजे के 118 हरे पौधे जब्त किए हैं जिनका वजन लगभग 74 किलोग्राम होकर अनुमानित कीमत 1 लाख पचास हजार बताई जा रही है।आरोपी मौके से फरार हो गया । नशामुक्ति अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन,परिवहन, क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्यवाही की गयी है।शुक्रवार को पुलिस ने इसी अभियान के तहत कार्रवाई कर खेत से बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे जब्त किए। इस मामले का खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया। मामले को लेकर एसडीओपी संजू चौहान और थाना प्रभारी मीणा कर्णावत ने बताया कि 22 सितंबर को मुखबिर ने थाने पर सूचना दी। उसने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम औरंगपुरा के डवाला फाल्या निवासी गोरेलाल पिता धनसिंह ने अपने घर के पास स्थित खेत में कपास और मिर्च की फसल के बीच गांजे के पौधे अवैध रूप से लगा रखे हैं।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई-
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओपी चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची। पुलिस के ग्राम डवाला फाल्या में स्थित आरोपी के खेत में पहुंचने से पहले आरोपी गोरेलाल पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। गोरेलाल के खेत के बीच जाकर देखा तो मिर्च व कपास के बीच अवैध गांजे के हरे पत्तेदार पौधे पाए गए। पुलिस टीम ने मौके से 118 गांजे के पौधे जब्त किए। जिनका वजन 74 किलो 92 ग्राम था। पुलिस ने आरोपी गोरेलाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गांजे के पौधों की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!