बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति में विराजे श्रीगणेश

दिल्ली, मथुरा के कलाकारों की रासलीला ने मन मोह।

शिव तांडव की विशाल झांकी बनी आकर्षण का केंद्र।

सेंधवा।

शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार से दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरूआत हुई। शहर में विभिन्न स्थानों पर श्री गणेश की आकर्षक मुर्तिया अलग अलग संगठनो द्वारा स्थापित की गई है। शहर के दारू गोदाम, निवाली रोड़, सदर बाजार, मोतीबाग चौक, भवानी चौक, जवाहरगंज, देवझिरी क्षेत्र, राम बाजार, सहित अन्य क्षेत्रों में आकर्षक गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है जो कि आकर्षण का केंद्र है। शहर के दिनेशगंज में गणेश उत्सव के लिए वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की सुंदर प्रतिकृति बनाई गई है। ये भव्य पंडाल शहर सहित जिलेभर में आकर्षण का केंद्र है। करीब 75 फीट ऊंचे, 80 फीट लंबे और 45 फीट चौड़े इस पंडाल को काशी विश्वनाथ मंदिर का रुप दिया गया है। पहले दि नही प्रतिकृति को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमडी। प्रतिकृति के साथ पंडाल में भगवाल श्रीगणेष की मनोहारी ही प्रतिमा की स्थापना की गई है।

शिव तांडव की विशाल झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

वहीं परिसर में भगवना भोलेनाथ की विशालकाय और भव्य झांकी बनाई गई है। जिसे श्रद्धालु निहारते नहीं थक रहे है। वहीं दिल्ली और मथुरा से आए कलाकारों द्वारा धार्मिक गीतों पर नृत्य की सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही है। पूरे 10 दिन कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुत दी जाएगी। बता दे कोलकाता से आए कलाकारों ने 90 दिनों की मेहनत से इस विशाल पंडाल का निर्माण किया है। पंडाल को बनाने में लकड़ी के सांचे, थर्माकॉल शीट, लोहे के पाइप और कपड़े का उपयोग किया गया है। पंडाल में वाटर प्रूफ कलर का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर में गणेश जी की 8 फीट ऊंची प्रतिमा विराजित की गई है। बता दे कोलकाता के कलाकारों ने ही यहां विद्युत सज्जा की है। करीब 1 किलोमीटर मार्ग पर आकर्षक विद्युत् सज्जा की गई है।वहीं एबी रोड पर दो भव्य गेट बनाकर उन पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।

भव्य काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति में शिवलिंग की झांकी

बता दे दिनेशगंज में पिछले सालों से इसी तरह के भव्य पंडाल बन रहे हैं। साल 2011 में पहली बार यहां अष्टविनायक मंदिर की प्रतिकृति बनी थी। उसके बाद महेश्वर का किला, विक्टोरिया पैलेस, सांची स्तूप, द्वादश ज्योतिर्लिंग, केदारनाथ धाम, अयोध्या का श्रीराम मंदिर सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों की प्रतिकृतियां बन चुकी है। नगर पालिका अध्यक्ष बसन्ती बाई यादव ने जिले भर के श्रद्धालुओं से भव्य काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन की अपील की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!