विविध
विद्याधाम पर सप्त ऋषियों का पूजन 121 युगलों ने किया पूजन, हवन एवं व्रत का उद्यापन
इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर ऋषि पंचमी के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में आज आचार्य पं. राजेश शर्मा एवं उनके साथियों ने देश के सप्त ऋषियों का मातृशक्तियों की ओर से पूजन किया। पं. शर्मा ने बताया कि जाने-अनजाने में मातृशक्तियों से हुई त्रुटियों से मुक्ति पाने और दोष मुक्त होने के लिए ऋषियों का पूजन, हवन, आरती किए जाते हैं। आज विद्याधाम पर 121 दम्पतियों ने इस पूजा में भाग लेकर व्रत का विधिवत उद्यापन भी किया। आश्रम के वेदपाठी बटुकों भी इस अनुष्ठान में शामिल हुए।