विद्याधाम पर महा गणपति परिवार को साढ़े 12 हजार लडुड्ओं से सहस्त्रार्चन, 201 विद्वानों ने किया पाठ
महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में दस दिवसीय गणेशोत्सव में प्रतिदिन सुबह-शाम पूजन
इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में आज गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में केशर मिश्रित गौदुग्ध से 201 विद्वान भूदेवों द्वारा गणपति अथर्वशीर्ष के 2100 पाठ कर 12 हजार 500 लड्डुओं से सहस्त्रार्चन किया गया। विद्याधाम पर रिद्धि-सिद्धि, तुष्टि-पुष्टि, श्री-लाभ, आमोद-प्रमोद एवं सवारी मूषक सहित गणेशजी का पूरा परिवार विराजित है। दस दिवसीय गणेशोत्सव में यहां प्रतिदिन सुबह षोडशोपचार पूजन, अभिषेक के साथ गणपति अथर्वशीर्ष के 121 पाठ तथा लड्डु एवं मोदक से सहस्त्रार्चन आराधना होगी।
आश्रम परिवार के पं. दिनेश शर्मा, यदुनंदन माहेश्वरी एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि आज गणेश चतुर्थी पर आचार्य पं. राजेश शर्मा के साथ आचार्य पं. लोकेश शर्मा, पं. प्रकाश अवस्थी, पं. रोहित वैदिक, पं. आशीर्वाद शर्मा द्वारा अपने सहयोगी विद्वानों के साथ गणेश मंदिर में केशर मिश्रित गौदुग्ध से अभिषेक किया गया। ग्यारह यजमानों की ओर से इस अवसर पर 12 हजार 500 लड्डुओं का भोग भी सहस्त्रार्चन के माध्यम से लगाया गया। दोपहर में 12 बजे जन्मोत्सव आरती भी संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गणेशोत्सव में यहां प्रतिदिन सुबह षोडशोपचार पूजन, अभिषेक के साथ गणपति अथर्वशीर्ष के 121 पाठ तथा लड्डु एवं मोदक से सहस्त्रार्चन आराधना होगी। संध्या को विशेष श्रृंगार दर्शन, लड्डु एवं मोदक भोग अर्पण के बाद महाआरती भी होगी।
*23 सितम्बर से पं. राहुल कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत ज्ञान यज्ञ-* श्री श्रीविद्याधाम पर आचार्य पं. राहुल कृष्ण शास्त्री द्वारा 23 से 29 सितम्बर तक राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में प्रतिदिन दोपहर 2.30 से 6.30 बजे तक श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन