लायंस इंटरनेशनल की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए 16 लाख की राहत सामग्री का वितरण

इंदौर, । राज्य में भारी वर्षा के कारण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित इंदौर संभाग के विभिन्न शहरों एवं गांवों, कस्बों के पीड़ितों के लिए लायंस क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा कम्बल, बर्तन, भोजन पैकेट्स, अनाज, दवाईयां आदि सामग्री के लिए 8 लाख रुपए प्राप्त हुए, जिसमें लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 द्वारा 8 लाख रुपए और मिलाकर 16 लाख रुपए की लागत से 5 हजार कम्बल, 2 हजार बर्तन सेट, 5 हजार भोजन पैकेट्स एवं अनाज, दवाईयां एवं अन्य राहत सामग्री की व्यवस्था कर इंदौर, बुरहानपुर, बड़वाह एवं रतलाम जैसे शहरों में वितरण के लिए भेजी गई। इस वितरण कार्य का शुभारंभ टेलीफोन नगर स्थित शेरिंगवुड स्कूल पर विश्व प्रसिद्ध गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा, द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल, जीएटी एरिया वाइज लीडर लायन कुलभूषण मित्तल कुक्की, पीडीजी लायन रमेश काबरा, डॉ. आई.एल. मूंदड़ा, एसपी नामदेव, राजेश श्रीवास्तव, अनिल मोदी, के.सी. खंडेलवाल, नरेश लाखोटिया, राजेश डोंगले एवं सुरेन्द्रसिंह रूपाना की उपस्थिति में उक्त राहत सामग्री का वितरण संबंधित क्लब्स के पदाधिकारियों को किया। रतलाम में प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. योगेन रूणवाल, रीजन चेयर पर्सन ला. दिनेश शर्मा, मालवा कोआर्डिनेटर वीणा छाजेड़ एवं समस्त झोन चेयर पर्सन को भी उक्त सामग्री भेंट की गई।