विविध

सनातन का विरोध, आक्रांताओं का कलमा पढ़ रही कांग्रेस – श्री गोविंद मालू

विकास की चाय में कांग्रेसी विनाश की मक्खी नहीं गिरने देंगी जनता - श्री गोविंद मालू

कांग्रेस हमेशा अमावस को पूर्णिमा बनाने की चाल चलती है – श्री गोविंद मालू

इंदौर । कांग्रेस अधर्म की राजनीति करती रही, इसलिए सनातन का विरोध करती है। उन्होंने हमेशा धर्मांतरण का संरक्षण और जिहाद का समर्थन किया। यह कारनामें है कांग्रेस के, हमारा काम जनता की सेवा करना है। धर्म से नहीं धतकरम से मतलब रखने वाली कांग्रेस हमेशा अमावस को पूर्णिमा बनाने की चाल चलती रहती है।लेकिन जनता विकास की चाय में कांग्रेसी विनाश की मक्खी नहीं गिरने देगी। कमलनाथ और दिग्विजय कांग्रेस हमेशा कमीशन, कास्ट, करेंसी और करप्शन की राजनीति करती है, भाजपा कायाकल्प ,कर्मठता और कर्मण्यता की राजनीति करती है। कांग्रेस ठगों का झुंड है, जिन्होंने भारत निर्माण के थोथे नारे देकर भारत को नीलाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, अब कांग्रेस भारत की संस्कृति को नीलाम करने के लिए सनातन का विरोध व आक्रांताओं का कलमा पढ़ रही है। प्रदेश की जनता अब सोने की थाली में लोहे की कील नहीं लगाएगी। यह बात पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व राज्यमंत्री, प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविद मालू ने कही।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू ने कहा कि भाजपा हर पाँच साल में चुनाव के पहले जनता के द्वार आशीर्वाद लेने और अपना रिपोर्ट कार्ड एक सेवक की तरह प्रस्तुत करने जनता के बीच जाती है, और अगली बार फिर से सेवा का मौका देने का आशीर्वाद मांगती है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं जो कहा है वह किया है इसलिए हम जनता से आंखें चार करते हैं, कांग्रेसियों जैसे जनता से आँखे चुराते नहीं। श्री मालू ने आगे कहा कि हर क्षेत्र में हमने विकास किया मध्य प्रदेश को बीमारू प्रदेश से विकासशील प्रदेश की ओर ले गए, गेहूँ उत्पादन और निर्यात में, आयुष्मान कार्ड वितरण में, स्वच्छता में, किसान कल्याण, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना, मातृ वंदना योजना , मछुआ क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में प्रथम स्थान पर रहा, प्रधानमंत्री आवास योजना में द्वितीय तथा गरीब कल्याण में गरीबी उन्मुलन में देश में पाँचवे स्थान रहा।

प्रदेश का बजट 23 हजार करोड़ से बढ़कर तीन लाख करोड़ से ज्यादा हो गया। इस दौरान सड़क बिजली, पानी, कृषि, पर्यटन, जल-संवर्द्धन, सिंचाई, निवेश, स्वरोजगार और अधोसंरचना के विकास के साथ प्रदेश की विकास दर 19.7% हो गई, जो देश में सर्वाधिक है। देश की अर्थव्यथथा में अब म.प्र. का 4.6% योगदान है। सकल घरेलू उत्पाद में बीते दशक में 200% वृद्धि हुई जो अब 13 लाख 22 हजार 821 रू हो गया। आर्थिक वृद्धि दर 2002 में 4.43% थी । अब 16.43% हो गई । प्रति व्यक्ति आय 11, 718 रु. थी जो अब 1, 40, 583 रुपए हो गई। औद्योगिक विकास दर 25% हो गई। प्रदेश में सिंचाई क्षमता 2003 के मुकाबले लगभग 7 गुना बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गई। प्रदेश को 7 बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला। कृषि विकास दर भी .03% थी, जो बढ़कर 19% से ज्यादा हो गई ।
प्रदेश में 8 औद्योगिक पार्क 5 लाख 95 हजार 956 की लागत से स्वीकृत किए जा चुके । इन्वेस्टमेंट कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। जी.एस.टी. राजस्व में 20% व पंजीयन राजस्व में 15.75% की बढ़ोतरी हुई। गत एक वर्ष मे रोजगार भी बठा हैं।
प्रदेश में 2003 में 44 हजार कि.मी. सड़कें थीं, अब 2023 में 4 लाख 10 हजार कि.मी. सड़कें बन गई है। मध्य प्रदेश में 3.62 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने, 44 लाख आवास बने, 5.30 करोड़ लोग अन्नपूर्णा योजना में निःशुल्क राशन पा रहें है, 64 लाख घरों में पीने का जल पहुंचाया जा रहा है, 71 लाख घरों में स्वच्छ भारत मिशन सफल हुआ, 46 लाख बेटियाँ लाडली लक्ष्मी बनीं, लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1.25 करोड महिलाओं के खाते में 1000 प्रतिमाह और 450 रु. में सिलेंडर देकर जन कल्याण के कर्तव्य को पूरा किया।

प्रदेश के एक करोड 36 लाख लोग गरीबी के भार से मुक्त हुए।

कन्या निकाह – विवाह योजना में 55 हजार प्रतिव्यक्ति दर से प्रदेश की 6.10 लाख बेटियों की शादी की जिम्मेदारी उठाई। ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत अब तक 11 लाख छोटे व्यापारियों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया। दीनद‌याल रसोई केन्द्र से गरीब को 5 रु. में भरपेट भोजन 100 से अधिक केंद्रों पर दिया जा रहा है। इसलिए गरीब के करीब है भाजपा सरकार ।

श्री गोविंद मालू ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा 20 सितंबर प्रातः 9:00 बजे राऊ विधानसभा स्थित प्रतिक्षा ढाबा से प्रारंभ होकर भोलाराम उस्ताद मार्ग, राजीव गांधी सर्कल, चाणक्यपुरी चौराहा होते हुए दशहरा मैदान पानी की टंकी पर पहुंचेगी उसके पश्चात 4 नंबर विधानसभा की यात्रा महू नाका होते हुए बियाबानी ,मालगंज, राज मोहल्ला होते हुए अंतिम चौराहा पहुंचेगी, यहां से एक नंबर विधानसभा की यात्रा प्रारंभ होकर गणेशगंज ,खजूरी बाजार होते हुए राजवाड़ा पहुंचेगी, राजवाड़ा से विधानसभा क्रमांक 3 की यात्रा कृष्णापुरा छतरी, गौतमपुरा, रावजी बाजार होते हुए गाड़ी अड्डा पर पहुंचेगी उसके पश्चात पांच नंबर विधानसभा में प्रवेश करते हुए मालवा मिल चौराहा, गोमा की फेल मेन रोड, पंचम की फेल होते हुए नेहरू नगर मेन रोड गली नंबर 5 में पहुंचेगी उसके पश्चात विधानसभा क्रमांक 2 में प्रवेश करते हुए जीणमाता मंदिर पाटनीपुरा साईं मंदिर होते हुए परदेसीपुरा, शिवधाम, सुभाष नगर होते हुए कुलकर्णी नगर चौराहे पर समाप्त होगी।

इस अवसर पर जन आशीर्वाद यात्रा नगर प्रभारी श्री जवाहर मंगवानी, मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी श्री नितिन द्विवेदी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!