अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में नृत्यांगना सुधा चंद्रन सहित अनेक कलाकार आएंगे
अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप की मेजबानी में 24 सितम्बर को रवीन्द्र नाट्य गृह में सजेगी बॉलीवुड म्युजिकल नाईट

इंदौर। अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप द्वारा पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती के उपलक्ष्य में विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना एवं अभिनेत्री सुधा चंद्रन को आमंत्रित किया गया है। वे रविवार 24 सितम्बर को रवीन्द्र नाट्य गृह में सायं 7 बजे से बॉलीवुड म्युजिकल नाईट में अपने नृत्य की प्रस्तुतियां देंगी। इसके पूर्व शुक्रवार 22 सितम्बर को गीता भवन सत्संग सभागृह में ग्रुप का स्थापना दिवस समारोह राधा जन्मोत्सव के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का पहला निमंत्रण आज खजराना गणेश को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम के सूत्रधार गोविंद सिंघल, संजय बांकड़ा एवं प्रयोग गर्ग एवं कार्यक्रम समन्वयक राधा राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आयोजन का पहला निमंत्रण आज खजराना गणेश को समर्पित किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के हितेश-पिंकी बंसल, नितिन-डिम्पल अग्रवाल, अनिल-सरिता मंगल, स्वाति-सुधीर अग्रवाल, महेश-सुनीता ऐरन, रमेश-दीपिका अग्रवाल, प्रशांत-निर्मला गोयल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक जीतू गोयल, राजेश रामबाबू अग्रवाल एवं दिनेश गोयल (पचौर) ने बताया कि बॉलीवुड म्युजिकल नाईट में समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, राजेश गर्ग केटी, पवन सिंघानिया, संदीप जैन मोयरा, जगदीश बाबाश्री, राजेश बंसल, संतोष गोयल, प्रयोग गर्ग, संजय बांकड़ा एवं प्रकाश मोमबत्ती सहित समाज के अनेक प्रमुख बंधु अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अध्यक्षता करेंगे वरिष्ठ समाजसेवी विनोद-नीना अग्रवाल। शहर के सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता एवं पार्षद मृदुल अग्रवाल भी आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम केवल आमंत्रितों के लिए होगा।
ग्रुप द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत 30 सितम्बर को सुबह 10 बजे पंचकुइया स्थित श्रीराम मंदिर गौशाला पर गौसेवा, 1 अक्टूबर को छावनी स्थित राजकीय बाल संरक्षण आश्रम पर बाल सेवा, 5 अक्टूबर को छावनी हाट मैदान स्थित अग्रवाल कन्या विद्यालय पर शिक्षा सेवा, 8 अक्टूबर प्रकाश नगर स्थित दृष्टिहीन कल्याण संघ पर सेवा कार्य, मंगलवार, 10 अक्टूबर को सांई सेवा कुष्ठ आश्रम पर सेवा कार्य तथा शनिवार 14 अक्टूबर को सुबह 10 बजे विद्याधाम मंदिर पर गौसेवा के कार्य किए जाएंगे। अग्रसेन जयंती पूर्व संध्या पर नवलखा स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर 101 दीपों से महाआरती भी की जाएगी।