विधानसभा 3 की विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर बागड़ी और चड्ढा ने बांटे भोजन के ढाई हजार पैकेट्स

इंदौर, । सितम्बर। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अरविंद बागड़ी ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 की विभिन्न बस्तियों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा के साथ दौरा कर अतिवृष्टि से पीड़ित परिवारों के बीच ढाई हजार से अधिक भोजन के पैकेट का वितरण किया। बागड़ी ने बताया कि सुबह से उन्होंने नारायण पटेल का बगीचा, शंकरबाग, पंजाब आईल मिल की गली, नरसिंह टेकरी, कलाली मोहल्ला के नदी किनारे वाले हिस्से, श्यामाचरण शुक्ल नगर, स्नेह नगर, झुग्गी बस्ती, चितावद नई बस्ती, एमटीएचकंपाउंड, नौलखा, केशर बाई का बगीचा एवं अन्य ऐसी बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को भोजन के पैकेट्स का वितरण किया, जो पिछले तीन दिनों से जल जमाव की शिकार बनी हुई थी। कुछ परिवारों को दवाईंयों की मदद भी की गई। बस्तियों में अंधेरे एवं कीचड़ की समस्याओं के लिए भी नगर निगम एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। इस दौरान देवेन्द्रसिंह यादव, विवेक खंडेलवाल, जितेन्द्र सिलावट, रवि सोनकर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ थे। बागड़ी ने आश्वस्त किया कि संकट के हर दौर में वे अपने क्षेत्र के नागरिकों के साथ रहेंगे।