थाना एम जी रोड क्षेत्र में घर से सोने की ज्वेलरी चुराने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराया
आरोपी के कब्जे से घटना में चोरी गया मश्रुका करीबन 30 ग्राम वजनी (कीमती 02 लाख रूपये) बरामद

✓ आरोपी के द्वारा अपने पडोसी के घर से ही ज्वेलरी चोरी कर दिया था घटना को अंजाम ।
✓आरोपी के साथ चोरी का माल खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार ।
✓आरोपियो के विरूद्ध पूर्व में भी पंजीबद्ध है आपराधिक प्रकरण ।
इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणो में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध लड़का चिमनबाग चोराहे के पास इंदौर पर सस्ते दामों पर सोने का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा हैं मुखबीर द्वारा बताए स्थान से क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना MG रोड द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर उक्त संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम (1). यश वरखेडे उम्र 29 साल निवासी बक्शी गली राजवाडा इंदौर का होना बताया उक्त संदेही से सोने की ज्वेलरी के संबंध में पुछताछ करते बिल नहीं होना बताया ।
आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी यश ने बताया कि वह कर्ज से परेशान था तथा जल्दी पैसा कमाना चाहता था एवं दारू के नशे का आदि है । आरोपी ने बताया कि उसके पडोसी के घर पर कोई नही था तथा घर पर कई दिनो से ताला लगा था तो मौका देखकर उनके घर से सोने व चांदी की ज्वेलरी चोरी कर घटना को अंजाम दिया था जिसमें थाना MG रोड से जानकारी प्राप्त करते दिनांक 12.09.2023 को फरियादी द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया था ।
आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी यश ने बताया कि उसने चोरी की ज्वेलरी में कुछ सोने का सामान सराफा के ज्वेलर ललित राठौर को बैचा है । जिसमें सराफा कारोबारी (2).ललित राठौर निवासी सिद्धार्थ नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपियो के कब्जे से घटना में चोरी गया मश्रुका 01 सोने का नेकलेस, 01 सोने का मांग टीका, 01 सोने की कान की सर, 01 चांदी की गले की चैन (गोल्डन पालिश वाली), 10 ग्राम सोने का टुकडा कुल वजन करीबन 30 ग्राम (कीमती करीबन 02 लाख रूपये) जप्त किया गया तथा शहर की अन्य संपत्ति संबंधी घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।