स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के दिए गए बलिदान से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं – पं. कृपाशंकर शुक्ला
इन्दौर। स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के दिए गए बलिदान से आज हम सभी भारत देश में खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमारे सैनानियों ने अपना घर-परिवार छोडक़र देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व निछावर कर दिया। हमारे मालवा प्रांत के ऐसे बलिदानी और स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. श्री रखबचन्द्र बावेल जिनकी कुर्बानिया आज हमें याद दिलाती है। उनके परिजनों ने और उत्तराधिकार संगठन ने पहली बार उनके प्रथम पुण्य स्मरण पर जो आयोजन रखा मैं बधाई देता हूँ। उक्त विचार वरिष्ठ कांग्रेस के नेता पं. कृपाशंकर शुक्ला ने कहे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश मिण्डा ने इस अवसर पर श्री बावेल के द्वारा देश आजादी में दिए गए योगदान के बारे में विस्तृत रूप से बताया और उनसे मैने सीखा, जिस कारण मैं आज राजनीति और समाजसेवा कर रहा हूँ।
इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी बसंतीलाल पाण्डे ने अपने साथी श्री बावेल एवं अन्य सैनानी साथियों के बलिदान के बारे में बारी-बारी से जानकारी दी।
उक्त जानकारी उत्तराधिकारी राजेन्द्र बाबेल ने दी। उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर अ.भा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जो विगत 25 वर्षों से सैनानियों के लिए कार्य करते हैं ऐसे मदन परमालिया सहित योगेन्द्र सिंह तोमर, त्रिलोकसिंह सोलंकी, ओमप्रकाश वर्मा, उमेश पारेख, श्रीमती कुसुम जैन भाभरा को शाल-श्रीफल, अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बावेल परिवार की ओर से श्रीमती शशिदेवी बावेल, राजेन्द्र, महेन्द्र, सतीश, सुरेन्द्र, जैनेन्द्र, अभय, रविराज, अभिषेक, ईशान, अक्षष, रुद्रांश सहित रविन्द्र सिंह छाबड़ा, उगर जैन, महेन्द्र पोसित्रा, लाला गुरू, पं. उमेश मिश्रा, देवदत्त शुक्ला, गणेश वर्मा, संजय जयंत आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया। आभार हंसराज भाटी ने माना।