मोबाइल लूट की वारदातों का अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरे, पुलिस थाना विजयनगर की गिरफ्त में
आरोपियों ने थाना विजयनगर क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्र में भी दिया था वारदातों को अंजाम

◆ आरोपियों से पांच मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को किया जप्त।
इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट मोबाइल स्नैचिंग आदि वारदात संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजयनगर द्वारा तीन शातिर मोबाइल लुटेरे को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत प्रेस्टिज कालेज के पास एक छात्रा एवं एक छात्र से तीन दिन के अन्दर मोबाईल लूट की घटनाओ को अंजाम दिया गया था। जिस पर थाना विजय नगर पर अप क्र 886/2023 धारा 392 भादवि अप क्र. 900/2023 धारा 392 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर लगाया गया। टीम ने आरोपियों की पतारसी हेतु CCTV फुटेज को खंगाला गया । आरोपियो एवं घटना के संबंध में कुछ शुरुआती क्लू मिले जिसकी पतारसी करते हुये लगभग थाना क्षेत्र एवं थाना के आस पास से 50 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले गये। जिसके आधार पर विजय नगर थाना पुलिस के द्वारा मोबाईल लूट में तीन आरोपियो को पकड़ा गया। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम 1 विशेष धूरिया उर्फ बच्चू, 2 सिकन्दर अहिरवार पटेल, 03 हर्ष सुनहरे बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में लूटे गये मोबाईल बरामद किये गये है एवं इसे दो अन्य मोबाइल भी बरामद हुए हैं, जिसके संबंध में पतारसी जारी है। इन आरोपियों के द्वारा तुकोगंज थाना क्षेत्र में भी वारदात को अंजाम दिया था।
जप्त मश्रुका व घटना – 1 वन प्लस का मोबाईल प्रेस्टिज कालेज के सामने, 2 सेमसग अल्ट्रा प्रेस्टिज कालेज के सामने से, 3 प्लस 9 प्रो सत्यसाई चौराहा के पास , 4 रेडमी एवं सेमसग का एक अन्य मोबाईल जो इनके द्वारा लूट करना बताया है लेकिन नशे में होने की वजह से घटना कहा की गई थी आरोपियो को याद नहीं है, जिसके संबंध में तकनिकी रुप से पतारसी की जा रही है। आरोपियो से घटना में प्रयुक्त स्पलेन्डर मोटर साईकिल नम्बर MP-09-VW-8851 जप्त की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय नगर निरीक्षक रवीन्द्र सिंह गुर्जर, उनि कीर्ति तोमर, सउनि देवेन्द्र सिंह सेंगर, आर राधेश्याम, मुकेश, निलेश, उत्कर्ष एवं थाना परदेशीपुरा के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।