पंचायत ने नाले की सफाई के लिए फिर खोला नाला…सफाई के बाद डाला जाएगा पाईप जिससे कॉलोनी में जाने वाला मार्ग होगा दुरस्त…

कपिल वर्मा बड़वाह। खंडवा नाके स्थित नाले को कई माह के बाद एक बार फिर से खोलकर साफ किया गया। पंचायत अब यहां पर नाले की सफाई के बाद दो बडे़ पाईप लगाएगी, जिससे यहां के मार्ग को भी दुरस्त किया जा सकेगा। जलभराव के पानी को लेकर बीते साल अधिकारियों ने ताबड़तोड़ यहां सफाई करवाने के लिए कई काॅलोनियों तक जाने वाले मार्ग को तोड़ दिया था। इसके बाद नाले की आधी-अधुरी सफाई कराकर नए नाले के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर नए नाले का निर्माण छात्रावास से शुरु भी कर दिया गया था, लेकिन उच्च अधिकारियों की आपत्ति के चलते निर्माण कार्य को रोक दिया गया। इसके बाद काॅलोनियों में जाने वाले मार्ग की हालात जस की तस बने रहे।

इसके चलते यहां से निकलने वाले वाहन कई मर्तबा दुर्घटनाग्रस्त भी हुए। जिसके चलते आमजन द्वारा यहां मार्ग को दुरस्त करने की लगातार मांग की जा रही थी। ग्राम पंचायत बड़वाह कस्बा के सचिव बाबूलाल सिटोले एवं सहायक सुनील प्रजापत ने बताया कि सफाई के बाद यहां दो बड़े पाईप लगने से मार्ग चौड़ा हो जाएगा। जिसके बाद राहगिरों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।