बड़वानी जिले में गेहूं खरीदी के लिए बनाये 21 किसान पंजीयन केन्द्र, इन केन्द्रों पर 5 फरवरी से प्रारंभ होगा पंजीयन का कार्य
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के इच्छुक किसानों का पंजीयन करवाने के लिए 21 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। इन केन्द्रों पर किसान बंधु 5 फरवरी से अपना पंजीयन करवा सकते है। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को इन पंजीयन केन्द्रों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
21 पंजीयन केन्द्रों के नाम है इस प्रकार
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार नियत किये गये पंजीयन केन्द्रों में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बोरलाय, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित तलवाड़ाबुजुर्ग, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित सिलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित पाटी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित ठीकरी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित अंजड़, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित तलवाड़ा डेब, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित रणगांव डेब, खाण्डेराव मार्केटिंग मर्यादित ठीकरी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित दवाना, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित ब्राम्हणगांव, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित राजपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित ओझर, आदर्श कृषक सेवा सहाकरी संस्था मर्यादित पलसूद, सेंधवा सहकारी विपणन संस्था मर्यादित सेंधवा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित धनोरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बलवाड़ी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित निवाली, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित पानसेमल, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित खेतिया में पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।
किसान भाई उपरोक्त पंजीयन केन्द्रों पर निःशुल्क एवं एम पी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, व साईबर कैफे के माध्यम से अधिकत्म शुल्क 50 रू प्रति किसान के मान से 25 फरवरी के तक किये जायेंगे। किसान पंजीयन के लिए समग्र आईडी, आधार नम्बर, आधार से लिंक बैंक खाते की बैंक पासबुक, ऋण पुस्तिका, मोबाईल नम्बर की आवश्यकता होगी।