विविध

अग्रवाल समाज की लगातार उपेक्षा से नाराज 100 से अधिक संगठनों ने दोनों दलों को दी दो टूक चेतावनी

सेवा कार्यों एवं संख्या बल में आगे होने के बावजूद अग्रवाल समाज की उपेक्षा अब सहन नहीं होगी

इंदौर।  पूरे प्रदेश में अग्रवाल समाज के 30 लाख मतदाता हैं, जबकि अकेले इंदौर में ही 24 हजार परिवारों के एक लाख से अधिक मतदाता मौजूद हैं। इसके बावजूद प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा विधानसभा चुनाव में अग्रवाल समाज की लगातार उपेक्षा की जा रही है। पीड़ित मानवता की सेवा से लेकर हर सुख-दुख में आम लोगों के भागीदार बनने वाले अग्रवाल समाज में अब इस बात से गहरा असंतोष पनप रहा है कि योग्य उम्मीदवारों के बावजूद किसी भी दल द्वारा उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया जा रहा है। समाज की इस अनदेखी के विरोध में आयोजित एक बैठक में अग्रवाल समाज के प्रमुख बंधुओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया और दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि अग्रवाल समाज अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा।

            अग्रवाल समाज इंदौर के तत्वावधान में शहर के 100 से अधिक अग्रवाल संगठनों ने होटल श्रीमाया में आयोजित एक बैठक में विधानसभा चुनावों में अग्रवाल समाज के योग्य प्रत्याशी को टिकट दिए जाने पर विचार मंथन किया। लगभग सभी वक्ताओं की राय यही थी कि दोनों प्रमुख दलों द्वारा अग्रवाल समाज की निरंतर उपेक्षा की जा रही है। प्रदेश में 30 लाख और इंदौर में 1 लाख से अधिक मतदाता होने के बावजूद विधानसभा चुनाव में अग्रवाल प्रत्याशी को अवसर नहीं दिया जा रहा है। अकेले इंदौर क्षेत्र क्र. 3 में भी सबसे ज्यादा अग्रवाल, वैश्य समाज के 30 हजार निर्णायक मतदाता हैं। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी अग्रवाल समाज के मतदाता बड़ी संख्या में मौजूद हैं। अग्रवाल समाज हमेशा आम लोगों के हर सुख-दुख में भागीदार बनता आ रहा है। प्राकृतिक आपदा हो या कोरोना महामारी अथवा देश के किसी अन्य भाग में बाढ़ और भूकंप पीड़ितों के लिए सहायता भेजने का मामला – अग्रवाल समाज ने हमेशा अपने हाथ खुले रखे हैं। यही कारण है कि आम मतदाता भी अग्रवाल प्रत्याशी को अवसर देने की मंशा रखे हुए है। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल ने की और समाज के पूर्व अध्यक्षों, किशोर गोयल, कुलभूषण मित्तल कुक्की, संजय बांकड़ा, गोविंद सिंघल, संतोष गोयल सहित 120 संगठनों के प्रतिनिधियों ने खुलकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। यह निर्णय भी लिया गया कि यदि अग्रवाल समाज के योग्य प्रत्याशी को टिकट मिलता है तो उसे विजयी बनाने और तन, मन धन से सहयोग करने का जिम्मा भी पूरा समाज संभालेगा। बैठक में समाजसेवी विजय जाजोदिया, अमिताभ सिंघल, संदीप आटो, अजय आलूवाले, त्रिलोक गोयल, नवीन बागड़ी, दिलीप गर्ग, राजेश गर्ग, संजय मंगल, शिव जिंदल, प्रो. विभोर ऐरन सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। संचालन नंदकिशोर कंदोई ने किया और आभार माना राजेश इंजीनियर ने। बैठक का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान अग्रवाल-वैश्य एकता के समर्थन में नारे भी गूंजते रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!