इस्कॉन मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं नए मंदिर के निर्माण में हर संभव सहयोग करेंगे – लालवानी

इंदौर। निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर चल रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में आज यूरोप से आए संत नंदूलाल एवं तरूण मालिनी द्वारा भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित प्रवचन एवं नाटिकाओं का प्रभावी मंचन मंदिर परिसर में इस्कान इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास के सानिध्य में किया गया। बुधवार 6 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से राजबाड़ा स्थित गोपाल मंदिर पर भी नंदूलाल प्रभुजी एवं तरुण मालिनी के प्रवचन एवं नाटक का आयोजन होगा।
इस्कान इंदौर के मीडिया प्रभारी हरि अग्रवाल, भजन संध्या संयोजक डॉ. अनिल भंडारी एवं शैलेन्द्र मित्तल ने बताया कि कल रात रवीन्द्र नाट्य गृह में आयोजित प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा की भजन संध्या में सांसद शंकर लालवानी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई और इस्कान मंदिर इंदौर के सौंदर्यीकरण तथा मंदिर के निर्माण कार्य को नई गति देने हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर इस्कान से जुड़े संत श्रीनिकेतन दास, गिरधर गोपाल प्रभु, विशाल प्रभु, अधरीधरण प्रभु, अच्युतगोपाल प्रभु, मृदुल कृष्णा प्रभु, रणवीर प्रभु सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित थी। भजन संध्या में पार्वती माता, प्रतिभा मित्तल एवं रेखा गुप्ता का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा। अब गुरुवार 7 सितम्बर को जन्माष्टमी का मुख्य पर्व निपानिया स्थित मंदिर परिसर में सौल्लास मनाया जाएगा। इस दौरान भगवान के जन्मोत्सव, अभिषेक, कीर्तन, दर्शन एवं स्टेज प्रोग्राम भी होंगे। मंदिर परिसर में तीन विशाल शामियाने बनाए गए हैं। निर्माणाधीन मंदिर समिति के चेयरमैन पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर तथा विभिन्न समिति के सदस्यों व भक्तों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। 8 सितम्बर को नंद उत्सव एवं इस्कान के संस्थापक श्रील प्रभुपाद की व्यास पूजा के आयोजन भी मंदिर परिसर में होंगे।