विविध

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा बचत को बढ़ावा देने के लिए शार्ट वीड‍ियो काम्पीट‍िशन का आयोजन

इंदौर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा ऊर्जा दक्षता व ऊर्जा बचत को बढ़ावा देने के लिए एक शार्ट वीड‍ियो काम्प‍ीट‍िशन का आयोजन किया गया है। पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि शार्ट वीड‍ियो के निर्माण में कैम कार्डर, वीड‍ियो कैमरा या मोबाइल फोन का उपयोग किया जा सकेगा। वीड‍ियो की अवध‍ि 90 सेकंड से अध‍िक नहीं होनी चाहिए। वीड‍ियो का कॉमन रिजोल्यूशन न्यूनतम 720X1080 होना चाहिए। पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा वीड‍ियो के पात्र के रूप में 12 से 14 वर्ष की बालिका ‘बिजली’ व इसी आयु का बालक ‘विद्युत’ को पात्र के रूप में निर्धारण किया है। ये दोनों पात्र प्रतियोगिता से संबंधि‍त मैसेज (संदेश) के प्रमुख सम्प्रेषक हो सकते हैं।
मौलिक वीड‍ियो जरूरी-पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन ने जानकारी दी कि शार्ट वीड‍ियो काम्पीट‍िशन में जो भी वीड‍ियो एंट्री भेजी जाएगी उनका मौलिक होना जरूरी है। एंट्री भेजने वाले को वीड‍ियो निर्माण करते वक्त कॉपीराइट नियमों का ध्यान रखना होगा और उससे अपेक्षा की जाएगी कि वह स्टॉक शॉट का उपयोग न करे। काम्पीट‍िशन में भाग लेने वाला प्रतिभागी एक से अध‍िक एंट्री भी भेज सकता है।
क्या होगी विषय वस्तु-शार्ट वीड‍ियो की विषयवस्तु ऊर्जा दक्षता व बचत के साथ बिजली की सर्वाध‍िक मांग के समय मितव्यय‍िता से उपयोग और बिजली की दरों के संबंध में रियल टाइम की जानकारी को लोकप्रिय बनाने की आवश्कयता हो सकती है। शार्ट वीड‍ियो बिजली के उपयोग को विशेष रूप से व्यस्ततम घंटों में विनियमित करने की जरूरत को बताने में सक्षम होना होगा। वीडियो एचवीएसी के उपयोग के संबंध में निर्णय लेने में वास्तविक समय विनिमय कीमतों को देखने और प्रतिक्रिया देने की सुविधा बताने में सक्षम होना चाहिए।
सोशल मीड‍िया में आम नागरिक चुनेंगे सर्वश्रेष्ठ वीड‍ियो-पावर मैनेजमेंट कंपनी के अनुमोदन के बाद काम्पीट‍िशन में भाग लेने वाला प्रतिभागी शार्ट वीड‍ियो एमपीपीएमसीएल (एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड) को टैग करते हुए सोशल मीड‍िया पर साझा करेंगे। सोशल मीड‍िया पर सर्वाध‍िक देखे जाने वाले (Views) और अच्छी समीक्षा व सराहना प्राप्त करने वाले वीड‍ियो को सम्मानित किया जाएगा।
एंट्री की अंतिम तारीख 15 सितंबर-शार्ट वीड‍ियो काम्पीट‍िशन के संबंध में विस्तृत विवरण एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की वेबसाइट mppmcl.com पर देखे जा सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तारीख 15 सितंबर तय की गई है। पेन ड्राइव में प्रव‍िष्ट‍ि भेजने का पता:- जनसम्पर्क अध‍िकारी ब्लॉक नंबर 14 शक्त‍िभवन एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर-482008। वीडियो को रिकॉर्ड के लिए डिजिटल रूप से एमपीपीएमसीएल को अलग से भेजना होगा। इसे इस ईमेल पर भेजा जाना होगा-video.competition@mppmcl.com

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!