विधानसभा क्षेत्र 3 की चितावद कांकड़ बस्ती में बहनों ने घर-घर बागड़ी को बांधे रक्षासूत्र

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट –
इंदौर, । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरविंद बागड़ी ने आज अल सुबह रक्षा बंधन का त्यौहार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के वार्ड 64 स्थित चितावद कांकड़ में पहुंचकर बहनों के साथ मनाया। बागड़ी के वहां पहुंचने पर पूरे क्षेत्र में उत्सवी माहौल देखने को मिला, जब प्रत्येक घर से बहनों ने आरती की थाली सजाकर उनका स्वागत किया और कहीं श्रीफल तो कहीं पुष्प वर्षा कर अपनी खुशियां व्यक्त की। इस अवसर पर दुर्गाबाई सावनेर, महेश फूलमाली, सूरज बौरासी, तारा पटेल, गणेश फूलमाली, दिनेश कुशवाह, मंजू मतात्रे, मथुरा वानखेड़े, मांगूबाई फूलमाली सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासियों ने बागड़ी का स्वागत कर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया। अपने स्वागत से अभिभूत बागड़ी ने कहा कि अपने पार्षद कार्यकाल में भी मैंने हमेशा इस वार्ड की सेवा की है और भविष्य में भी करता रहूंगा। इस दौरान बागड़ी की अगवानी के लिए पूरी बस्ती में पताकाएं लगाई गई और घर-घऱ स्वागत के बाद उन्हें एक काफिले के साथ बिदा किया गया।