विविध
कांटाफोड़ शिव मंदिर उतरा फूलों से निर्मित चंद्रयान
रजत मंडित गर्भगृह में बनाई झांकी – हजारों भक्तों ने निहारा – मिठाई वितरण भी

इंदौर, । नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर आज चंद्रयान के सफल अभियान की झांकी निहारने के लिए देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग एवं बी.के. गोयल ने बताया कि जैसे ही शाम को 6.04 बजे टीवी पर भारतीय चंद्रयान के चंद्रमा पर उतरने की खबर आई, मंदिर के रजत मंडित गर्भगृह में फूलों से चंद्रयान के अवतरण की झांकी को आकार दे दिया गया। देश के लिए यह गौरवशाली क्षण था जिसे कांटाफोड़ मंदिर ने अपनी झांकी के माध्यम से व्यक्त किया और इस उपलक्ष्य में मंदिर आने वाले भक्तों को 21 किलो मिठाई का वितरण भी किया। मंदिर के बाहर जबर्दस्त आतिशबाजी भी की