
रिपोर्टर शाहीद पठान
धामनोद ।रोटरी क्लब द्वारा रविवार 20 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन पुराने शासकीय अस्पताल परिसर में किया गया ।शिविर में 52 यूनिट रक्त इखट्ठा किया गया जो धार रक्त कोषालय ले जाया जाएगा ।शिविर का शुभारंभ नगर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शिशिर पटेल, धार से आए रक्तदान प्रभारी डॉ अनिल वर्मा तथा रक्तवीर शैलेन्द्र जायसवाल ने किया।अतिथियों का स्वागत रोटरी साथियों ने किया।अध्यक्ष आशीष मंडलोई ने रोटरी कार्यो के बारे में बताया।डॉ वर्मा ने अपने संबोधन में रक्तदान की महत्ता बताई।शैलेन्द्र जायसवाल ने बताया कि उन्होंने अभी तक 46 बार रक्त दिया है।उन्होंने बताया की कैसे उन्हें रक्तदान की प्रेरणा मिली और लाभ है।मुख्य अतिथि डॉ पटेल ने रक्तदान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई और नगर में भी ब्लड बैंक हो इसकी आवश्यकता पर जोर दिया।संचालन राधेश्याम धाडीया ने किया आभार सचिव लोकेश यादव ने माना।शिविर में प्रथम उमेश पालीवाल ने रक्तदान किया वही अतिथि डॉ शिशिर पटेल ने भी रक्त दिया।प्रथम महिला और उनके पति किरण ओर प्रकाश राठौड़ दोनों ने एक साथ रक्त दिया।वही पार्षद नीतू राठौड़ ने भी रक्तदान किया।नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अंतिम यादव ने भी शामिल होकर रक्तदान भी किया।उनका क्लब द्वारा स्वागत भी किया।नगर के सत्येन्द्र ओझा ने 57 वी बार रक्तदान किया।सभी रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र भी दिए गए।शिविर संयोजक अरविंद राठौड़, राजू केवट, राजेश जैन,सुभाष पाटीदार सहित रोटरी सदस्य उपस्तिथ थे।


