मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अपने नाबालिक साथी सहित पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में।
आरोपियों से लूट गया मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी को किया जप्त।
इंदौर । पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 15.08.2023 को दोपहर लगभग 04.00 बजे प्रजापत नगर में पैदल जा रही नाबालिक बालिका से स्कूटी सवार अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाईल फोन छिन लिया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना द्वारकापुरी इन्दौर अपराध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने की निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्रीमती नीति दण्डोदिया द्वारा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय थाना द्वारकापुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्य योजना के साथ लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा थाना क्षैत्र एवं संदिग्ध बदमाशों की तस्दीक एवं पहचान हेतू मुखबीर सक्रिये किये मुखबीर द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर थाना द्वारकापुरी द्वारा अपराध में लिप्त संदेहीयो की पतारसी कर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी 1. राज माहेश्वरी निवासी- ग्राम मैनगांव खरगोन हालमुकाम ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर एवं नाबालिक बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया। जिन्होने उक्त मोबाईल लूटने की घटना अपने एक अन्य साथी के साथ स्कूटी से करना स्वीकार किया। आरोपियों से लूटा गया मोबाईल एवं घटना में उपयोग की गई स्कूटी जप्त की गई है।
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी द्वारिकापुरी ब्रजेश मालवीय, उनि सपना डोडिया, प्रआर.2958 प्रदीप सिंह आर.3234, आर.1626 राजाराम, आर.162 राकेश विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।