विविध
बिजली कंपनी के डायरेक्टर ने किया LRU का निरीक्षण

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर आपूर्ति सुधार, मैंटेनेंस एवं समय पर राजस्व संग्रहण के सघनतम प्रयास जारी है। इन्हीं प्राथमिकताओं को लेकर बिजली कंपनी के डायरेक्टर श्री सचिन तालेवार ने शनिवार को इंदौर ग्रामीण संभाग का दौरा किया। उन्होंने सांवेर रोड का ग्रिड देखा। सांवेर वितरण केंद्र पहुंचकर शहर एवं गांव की बिजली व्यवस्था की जानकारी ली। श्री तालेवार ने ट्रांसफार्मर की लोकल रिपेयरिंग यूनिट (LRU) का भी बिंदुवार निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रांसफार्मर के फेल रेट घटाने के लिए सभी संभव प्रयास प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उपभोक्ताओं सेवाओं और शिकायत निवारण समय पर करने को कहा। इस दौरान काार्यपालन यंत्री श्री अभिषेक रंजन ने संभाग की जानकारी प्रस्तुत की।