21 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण के प्रेरक और सूत्रधार आचार्य व्यास का मप्र ज्योतिष एवं विद्वद परिषद ने किया सारस्वत सम्मान
रत्नेश्वरधाम में श्रावण मास में हुआ यह अनूठा आयोजन, देशभर के शिवभक्त हुए शामिल

इंदौर. श्रावण मास में रत्नेश्वरधाम में आचार्य प्रीतेश व्यास के सान्निध्य में सैकड़ों भक्तों द्वारा 21 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और पूजन हो रहा है। मप्र ज्योतिष एवं विद्वद परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक ने आचार्य पं. व्यास का इस अनूठे आयोजन और धर्म-अध्यात्म के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय सेवा कार्य के लिए सारस्वत सम्मान किया। उनको शाल-श्रीफल उत्तरीय और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। डोलारी आश्रम के गादी पति चंद्रमौलीजी, वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश त्रिपाठी इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद थे।
पार्थिव शिव लिंग निर्माण के सूत्रधार एवं प्रेरक आचार्य व्यास ने अपने अभिनंदन अवसर पर कहा यह सम्मान मेरा नही अपितु सनातन धर्म का सम्मान है। मप्र ज्योतिष एवं विद्वद परिषद की और से यह सम्मान पाकर मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा महामहोत्सव में देशभर के शिवभक्तों ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। पार्थिव शिवलिंग का निर्माण अभिमंत्रित काली मिट्टी, नर्मदा आदि पवित्र नदियों के जल से वैदिक विधि विधान से हुआ। निर्माण और अभिषेक के बाद नर्मदा जी में ही इनका मंत्रोच्चार से विसर्जन भी किया गया। सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में शिवभक्त एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन आचार्य बृजेश शास्त्री ने किया। आभार केशव उपाध्याय ने माना।चित्र उसी अवसर का।