विविध

ग़दर 2 के प्रोमोशन के लिए इंदौर आए सनी देओल, महू में किया ध्वजारोहण

इंदौर, । स्वतंत्रता दिवस के ख़ास मौके पर ग़दर फेम बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल बेटे करण देओल के साथ महू के आर्मी के इंफेंट्री म्यूजियम पहुंचे जहां उन्होंने ध्वजारोहण किया एवं 152 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे को सलामी दी। सनी देओल व करण देओल के साथ इस दौरान सेना के अधिकारी व जवान भी मौजूद थे। इसके बाद एक्टर इंदौर पहुंचे जहाँ उन्होंने हाल ही में रिलीज फिल्म ग़दर 2 के प्रोमोशन के लिए मीडिया से मुलाकात की एवं मीडिया के सवालों के जवाब दिए. जब उनसे पूछा गया कि गदर के बाद गदर 2 को आने में 22 साल की देर क्यों लगी तो उन्होंने बताया कि मैं सचमुच गदर 2 करना नहीं चाहता क्योंकि मैं ग़दर जैसी इतनी खूबसूरत फिल्म को छेड़ना नहीं चाहता था। उन्होंने कहा कि फिर कोविड के दौरान 2 साल का वक्त मिला और गदर-2 की स्क्रिप्ट लिखी गई। सनी देओल ने कहा- 22 साल पहले जब गदर फिल्म रिलीज हुई थी तो मुझे लगता था ये फिल्म जीरो होगी। लेकिन देश के लोगों में इस फिल्म को बहुत प्यार दिया।इस दौरान उनसे ग़दर 3 को लेकर भी बात की गई ऐसे में उन्होंने कहा कि यहां अभी भविष्य की बात है कुछ अच्छा करने का जरूर सोचेंगे।

भारत-पाकिस्तान के संबंध में सनी देओल ने कहा कि “इंडिया-पाकिस्तान के बीच तनाव को बढ़ावा देने का काम कुछ लोगों ने किया है। इससे जनता को फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि दुनिया भी अब इस लड़ाई से थक गई होगी। कोई नहीं चाहता कि एक भी सोल्जर शहीद हो। जब देश की बात आ जाती है तो आदमी के अंदर जोश आ जाता है। तब आदमी वही करेगा जो होना चाहिए, लेकिन हर आदमी चाहता है कि प्यार से जीए क्योंकि जिंदगी जीने के लिए है लड़ने के लिए नहीं।“

अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए सनी ने कहा, ‘हमें खुद नहीं पता था कि जिम्मेदारी क्या होती है? करियर की शुरुआत अर्जुन से हुई थी। जब बॉर्डर आई तो यूथ से कनेक्शन बढ़ा। जिम्मेदारी बनती गई कि अब फिल्म में जो भी रोल करेंगे, जिम्मेदारीपूर्वक करेंगे। उन्होंने कहा कि यूथ के अंदर जितनी पॉजीटिविटी होती है, उतनी किसी के अंदर नहीं होती। इसलिए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि यूथ के लिए पॉजिटिव चीजें लाएं, उससे हमारे देश में सकारात्मक बदलाव होगा।

लोगों को सुनाए डायलॉग
सनी देओल ने अपने अंदाज में मशहूर डायलॉग “जब यह ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है” बोलते नजर आए। फिल्म गदर-2 का मशहूर डायलॉग “हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा” कहकर उन्होंने अपने फैंस को खुश किया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 15 अगस्त के दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 228 करोड़ हो गया है. गदर 2 पांच दिन में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है इसे 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!