विविध

पिकनिक मनाने गए इंदौर के 3 युवक कुंड में डूबे…

इंदौर। मंगलवार 15 अगस्त के दिन इंदौर शहर के लगभग 14 युवक पिकनिक मनाने के लिए भैरव कुण्ड गए थे। यह कुंड देवास के उदयनगर क्षेत्र और इंदौर के खुड़ैल के बीच घने जंगल में पड़ता है। जहाँ नहाने के दौरान 3 युवक डूब गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकनिक मना रहे युवक गहरे पानी मे चले गए। जब एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य युवकों ने कोशिश भी की। लेकिन तीनों युवक देखते ही देखते पानी में डूब गए। डूबने वालो तीनों युवकों के नाम यासीन अली निवासी चंदननगर, सुफियान निवासी खजराना और जफ़र वारसी निवासी ग्राम बांक इंदौर बताए जा रहे हैं। अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों की टीम फिलहाल इन्हे खोज नहीं पाई है। उदयनगर टीआई अजय गुर्जर के मुताबिक रेस्क्यू टीम अलसुबाह से एक बार फिर रेस्क्यू शुरू करेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!