विविध

मिलेनियम बेबीकेयर्स ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने पीथमपुर स्थित प्लांट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

रक्तदान शिविर में लगभग 100 से भी अधिक लोगों ने रक्तदान करके समाज के प्रति अपनी भागीदारी ज़ाहिर की


• मिलेनियम बेबीकेयर्स हर उम्र के लोगों के लिए सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स का निर्माण करता है

पीथमपुर/इंदौर। बेबीकेयर, वूमनकेयर, एडल्टकेयर हाइजीन प्रोडक्ट्स के अग्रणी निर्माता, मिलेनियम बेबीकेयर्स प्राइवेट लिमिटेड ने आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कंपनी के 100 से अधिक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। मिलेनियम बेबीकेयर्स हेल्थ और हाइजीन से संबंधित प्रोडक्टस की मैन्युफैक्चरिंग करता है, जिनमें बेबी डायपर्स, एडल्ट डायपर्स और सेनिटरी पैड्स आदि शामिल हैं।

2016 में स्थापित, मिलेनियम बेबीकेयर्स डाबर, पीरामल, मी मी, फैमिली केयर, मदर केयर और हिमालया जैसी कंपनियों के लिए ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स) सेवा भी प्रदान करती है। मिलेनियम बेबीकेयर्स हर उम्र के लोगों के लिए सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है और स्वच्छता देखभाल को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।

रक्तदान शिविर के अवसर पर, मिलेनियम बेबीकेयर्स के प्लांट हेड, श्री सचिन जैन ने बताया कि ‘‘ब्लड डोनेशन कैम्प में फैक्ट्री की सभी यूनिट ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और स्वंतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। मिलेनियम बेबीकेयर्स काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और हम सितंबर 2024 तक नया प्लांट भी शुरू करने जा रहे हैं जिसकी उत्पादन क्षमता वर्तमान क्षमता की तीन गुनी होगी, जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।’’

श्री सचिन जैन ने बताया कि ‘‘कंपनी उत्कृष्ट कॉरपारेट संस्कृति का पालन करते हुए अपने कर्मचारियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करती है। पर्यावरणीय मानकों का ध्यान रखते हुए, कम्पनी अपने हर प्रोडक्ट की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखती है और हर जरूरी प्रॉसेस फॉलो करती है। इसके अलावा, कंपनी समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प और स्वाथ्य सुरक्षा के लिए सैनिटरी पैड के इस्तेमाल के लिए जागरूकता कार्यक्रम जैसी सीएसआर गतिविधियों का भी आयोजन करती है।’’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!