77वें स्वाधीनता दिवस पर कर्मचारी सम्मानित
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की नवीनतम लांच “हॉस्पि केश” के माध्यम से बीमा कवर भी प्रदान किया

इंदौर।आज़ादी के अमृत काल में आज भारत की स्वाधीनता के 77वें वर्ष में डाक विभाग द्वारा इंदौर जीपीओ परिसर में पोस्टमास्टर जनरल सुश्री प्रीती अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया |
उन्होंने बताया कि, भारत शासन की ओर से केवल डाक विभाग के कर्मचारियों को ही विशिष्ट व् आमजन तक पहुँचने के विशेष अधिकार प्राप्त है | इसी कड़ी में इंदौर परिक्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत लगभग 2.50 लाख तिरंगे घर-घर वितरित किये गए |
पोस्टमास्टर जनरल महोदया द्वारा परदे के पीछे रहने वाले डाक सम्प्रेषणकर्ता कर्मचारियों को अग्र पंक्ति में खड़ाकर उनका सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की नवीनतम लांच “हॉस्पि केश” के माध्यम से बीमा कवर भी प्रदान किया गया | साथ ही डाक वितरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पोस्टमेन श्री रामअवतार कोंदर, सुश्री रानू कवडकर, श्री सत्यनारायण साहू एवं विपणन क्षेत्र में श्री जलज रावत, श्री कुलदीप पटेल, श्री संदीप दिवाकर को सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय सहित स्थानीय अधिकारीगण तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे |