
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारीयों के साथ झंडा वंदन किया। भाजपा कार्यालय को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पूरी साज सज्जा के साथ तैयार किया गया था। ध्वजारोहण समारोह के दौरान श्री रणदिवे ने नगरवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और मिष्ठान्न वितरण किया।
इस अवसर पर श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी को 76 वर्ष पूर्ण हो गए हैं यह हमारे देश का स्वर्णिम काल खंड है जैसा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था की आने वाली सदी भारत की होगी और अगर आप उस दिशा में देखेंगे तो देखने में आएगा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर एक आशा भरी निगाह से देख रही है।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि हमें शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित होना चाहिए।
पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि हमें स्वतंत्रता और जो भी कुछ मिला है वह बहुत तकलीफों के बाद मिला है हमें उसे सहजना है सुरक्षित रखना है हमें एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाना है यह बात आज के दिन हमें याद रखनी चाहिए
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे, पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बाबू सिंह रघुवंशी,वरिष्ठ नेता एवं पूर्व आईडी अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, सांसद श्री शंकर लालवानी विधायक श्री महेंद्र हार्डिया , श्री गोपीकृष्ण नेमा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सूरज केरो, प्रताप करोसिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।