भारतीय जनता पार्टी ने बनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
टावर चौराहे से निकाली मौन रैली -स्वामी प्रीतम दास सभागृह हुआ कार्यक्रम

14 अगस्त 1947 एक ऐसा काला दिन है जब भारत को खंड – खंड करने के कई वर्षों से अंग्रेजों के विचार को पूरा किया गया
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री नारायण पटेल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 14 अगस्त शाम 5:00 बजे टावर चौराहा से मौन जुलूस प्रारंभ हुआ जो सिंधी कॉलोनी स्थित स्वामी प्रीतमदास सभागृह पर पहुंचा वहां पर अतिथि उद्बोधन के साथ ही भाषण भविष्य का दंश झेलने वाले विस्थापित परिवार एवं विभाजन में अपनी जान गवाने वाले लोगों के परिवारजनों सम्मान किया गया साथी अविभाजित भारत से विभाजित भारत में विस्थापित हुए मास्टर मेलु राम जी एवं श्री कल्याण दास जी को सम्मानित किया गया।
नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि विभाजन विभीषिका की स्मृति सभी के मन में बनी रहे इसलिए विभाजन विभीषिका का स्मृति दिवस हम मनाते है 14 अगस्त एक ऐसा काला दिन है जब भारत को खंड – खंड करने के कई वर्षों से अंग्रेजी शासन के विचार को पूरा किया गया और इनके सहयोगी की भूमिका कांग्रेस और मुस्लिम लीग के साथ ही नेहरू और जिन्ना ने निभाई,
इस विभीषिका के लेकर कांग्रेस ने कभी कोई बात नहीं की और ना ही अपनी जान गवाने वाले लोगों को याद किया, मान. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस पर ध्यान दिया और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया ताकि भारतवासियों को याद रहे कि दो व्यक्तियों के प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए किस तरह देश को 2 भागो में बांट दिया गया।
मुख्यवक्ता श्री अजीत सिंह नारंग ने कहा कि विभाजन विभीषिका हिंसा और नफरत का अंजाम था और यह उन गुरुओं की धरती पर हुआ जिन्होंने हमेशा प्रेम-प्यार से रहने की बात कही, इस देश का सबसे बड़ा धर्म राज धर्म है और विभाजन के समय उस ही धर्म का पालन नहीं हुआ, जिस कारण लाखों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी और कई माता बहनों के साथ बलात्कार कर उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया गया।
श्री कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि जो समाज इतिहास से सबक नहीं लेता वह कभी शक्तिशाली और सामर्थ्यवान नहीं हो सकता।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री तुलसी सिलावट सांसद श्री शंकर लालवानी, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे,श्री बाबू सिंह रघुवंशी, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री रमेश मेंदोला ,श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, वरिष्ठ नेता श्री गोपी कृष्णा नेमा, कार्यक्रम प्रभारी श्री नारायण पटेल , सहप्रभारी श्री गुलाब ठाकुर, सहप्रभारी श्रीमती पद्मा भोजे, श्री ईश्वर हिंदूजा सहित बड़ी संख्या में विभाजन का दंश झेलने वाले परिवारजन सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।