बड़वानी; प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश तिवारी ने दिखाई तिरंगा रैली को दिखाई हरी झंडी

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी के आव्हान पर अभिभाषक संघ बड़वानी ने पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान को पर्व की तरह मनाने का प्रण लिया। जिला न्यायालय बडवानी से अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा सोमवार को सायं 05रू00 बाईक रैली निकालकर आम जनमानस में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।
प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बाईक रैली का शुभारंभ किया गया। रैली में भारत माता के जयकारो से शुरुवात किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश. श्री रईश खान सहित अन्य न्यायाधीश उपस्थित रहे। जिला अधिवक्ता संघ बड़वानी के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम मुकाती, सचिव श्री नदीम शेख सहित वरिष्ठ एवं युवा अभिभाषकगण के प्रयास सराहनीय रहे। बाईक रैली कोर्ट से कारंजा से शहर के मुख्य मार्ग एम जी रोड से होते हुए झण्डा चौक से कोर्ट परिसर में समाप्त हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बडवानी द्वारा अभिभाषकगण के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया गया।