बाल निकेतन संघ में वृक्षारोपण और लाइब्रेरी डे पर हुए सांस्कृतिक आयोजन

इंदौर। हाल ही में पागनिसपागा स्थित बाल निकेतन संघ विद्यालय परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव पर वृक्षारोपण एवं लाइब्रेरी डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यार्थियों ने वृक्षों के बारे में जानकारी, उनके मानव जीवन में आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य महत्व को कविता, गीत के माध्यम से और लाइब्रेरी के महत्व को नाटक के माध्यम से दर्शाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश वालंटरी हेल्थ एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक श्री मुकेश कुमार सिन्हा एवं प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शिखर जैन उपस्थित रहे।
बाल निकेतन संघ की सचिव डॉ. नीलिमा अदमने ने कहा कि – “पूरा देश इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, बाल निकेतन संघ भी हर साल स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाता है। इस बार आजादी की पूर्व संध्या पर हमनें विशेष आयोजन किए हैं, वनों और वृक्षों की स्थिति को देखते हुए वृक्षारोपण एवं डॉ एस रंगनाथन के जन्मदिवस के अवसर पर लाइब्रेरी डे के अंतर्गत किताबों के महत्व पर जोर देते हुए कविता, गीत और नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया